रायगढ़ / छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशानुसार शाला प्रबंध समिति को उन्मुखीकरण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल तिलगा व पतरापाली पूर्व का संयुक्त रूप से पुराने संकुल भवन ग्राम भगोरा में मां शारदा के पूजन वंदन के साथ प्रारंभ किया गया। उपस्थित प्रशिक्षण साथियों को बताया गया। कि शाला विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में शाला प्रबंधन समिति की भूमिका को बताया गया। शाला में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हेतु एसएमसी की जिम्मेदारियों को अच्छे से बताया गया मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती दीपा चौहान, श्रीमती शकुंतला चौहान, श्री टीकाराम बंजारे व श्री पंडा ने सरलीकरण के साथ समझाया। प्रशिक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर जटवार व श्री मनोज अग्रवाल विकासखंड स्रोत समन्वय समग्र शिक्षा विकासखंड रायगढ़ के मार्गदर्शन श्री मोहन राठिया सीए सी पतरापाली वा श्री सुशील चौहान सीए सी तिलगा के द्वारा आयोजित किया गया।










