स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत समस्त तालाबो का होगा सफाई और सौंदर्यीकरण-महापौर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत वार्ड क्रमांक 14 भुज बंधान तलाव की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण महापौर जानकी काट्जू के प्रयास से एवं क्षेत्र के वार्ड पार्षदो के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
नगर निगम के महापौर जानकी काट्जू हमेशा से शहर के सुंदरता और स्वच्छता के लिए सजग रहती हैं पहले भी उनके प्रयास से रायगढ़ शहर को स्वच्छता का अवार्ड मिल चुका है वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसमें महापौर के निर्देशन में नगर निगम द्वारा शहर के समस्त तालाबों को साफ सफाई कर

सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है आज पार्षद एवं एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव,पार्षद सुभाष पांडेय,पार्षद अशोक यादव के मार्गदर्शन में भुज बंधान तालाब का भी सफाई और सौंदर्यकरण किया गया तालाब के चारो ओर और सीढ़ियों में रंगरोगन किया गया।वही जयसिंह तलाव में भी लाइट और साफ सफाई की व्यवस्था की गई है आगामी दिनों में शहर के अन्य तालाबों की भी सफाई की जाएगी।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई तो हर रोज की जाती है पर इसमें सबसे आवश्यक यह है की शहर

वासियों को स्वच्छता अपने घर से आरंभ करना चाहिए घर का गीला और सूखा कचरा रिक्सा में स्वच्छता दीदियों को दें आसपास सफाई रखे क्योंकि स्वच्छता से स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है।
लोगो मे उत्साह और अमल करने हेतु सर्वेक्षण किया जाता है सांकेतिक माध्यमो से जागरूक किया जाता है मैं शहरवासियों से अपील करती हु की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे।
एम आई सी सदस्य एवं विद्युत प्रभारी अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि तालाबो के सफाई के साथ लाइट की भी ब्यवस्था की जाएगी ताकि शाम रात में भी लोगो को तालाब के आस पास घूमने पर कोई परेशानी न हो। और सौंदर्य से भी अच्छा लग सके।










