spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Monday, December 22, 2025

इस वर्ष ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 18 दिसंबर को संस्कार स्कूल में 2 हजार से अधिक विद्यार्थी होते हैं शामिल संस्कार कैंपस में वृहद तैयारी आरंभ

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read


रायगढ़। जिले में शैक्षणिक जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा हर वर्ष की तरह ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। संस्था के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें 50 हजार के करीब का इनाम संस्थान द्वारा रखा गया है। कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र शर्मा, श्रीमती रश्मि शर्मा व सी.पी. देवांगन ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता 18 दिसंबर को प्रात: 10 से 12 बजे दोपहर में आयोजित होगी। जिसके लिए परीक्षा राशि मात्र 20 रुपये रखी है। इसका आयोजन संस्कार पब्लिक स्कूल के कैंपस में किया जागा।
हजारों रुपये के दिये जाते हैं पुरस्कार
कार्यक्रम संचालक सुबोध पाण्डेय ने बताया कि दोनों ही वर्गों में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपये दिए जाने के साथ-साथ भाग लेने वाले

सभी स्कूल के प्रथम, द्वितीय, तृतीय को विशेष पुरस्कार तथा जिला स्तर पर चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। रसीद प्रत्येक स्कूल में भेजी गई है इसके बावजूद यदि कोई चाहे तो सिंधु बुक डीपो, दरोगापारा दिशा ऑनलाईन, जिला क्रिकेट संघ के पैलेस रोड स्थित कार्यालय, लॉ कॉलेज के उपर एजुकेशन प्वाइंट से प्राप्त कर सकते हैं। रसीद में अपना मोबाईल नंबर अवश्य लिखे।
2 वर्गों में है प्रतियोगिता
संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ाने के दृष्टिकोण से दो वर्गों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता कक्षा छठवीं से आठवीं (जूनियर वर्ग), कक्षा नवमीं से बारहवी (सीनियर वर्ग) रखा गया है। चुंकि राज्य में पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं होती रहती है, जिसकी तैयारी हेतु सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न ही पूछे जाएंगे। जो अखबार से व अन्य प्रतियोगी विषयों पर आधारित होंगे।

संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा हर वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षा हेतु जागरूकता लाना है। इनाम रखने का उद्देश्य यह है कि पालकगण भी बच्चों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें।
रामचन्द्र शर्मा
मार्गदर्शक संस्कार पब्लिक स्कूल

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अवैध धान तस्करी पर लैलूंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, 1.86 लाख की अवैध धान और दो बुलेरो वाहन जब्त

रायगढ़, 21 दिसंबर । खाद्य निरीक्षक की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने ओड़िशा राज्य से अवैध रूप से धान...

More Articles Like This

error: Content is protected !!