spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

दुकानों के अल्बेस्टर तोड़कर चोरी करने वाले 4 आरोपियों को छाल पुलिस की गिरफ्तार…..

spot_img
Must Read

आरोपियों से दो दुकानों से चोरी कम्प्युटर मॉनिटर, प्रिंटर, मोबाइल, बैटरी टंकी , कीटनाशक दवाएं बरामद…..

रायगढ़ । एसपी श्री अभिषेक मीना के  दिशा  निर्देशन एवं एएसपी श्री संजय महादेवा तथा एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 20.11.2022 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में #छाल पुलिस द्वारा दुकानों के छत के शीट तोड़कर सामनों की चोरी करने वाले चार आरोपियों को चोरी की सारे सामनों सहित गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों द्वारा 10 और 11 नवंबर को ग्राम हाटी के एक कम्प्युटर दुकान और एक खाद बीज भंडार की दुकान पर चोरी किये थे जानकारी के मुताबिक कल थाना छाल में ग्राम हाटी के किसान बीज भंडार के छत तोड़कर अज्ञात चोर दुकान का स्पेयर बैटरी टंकी, विभिन्न प्रकार के कृषि का कीटनाशक दवा, बीज को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने तथा हाटी के ही एक कम्प्यूटर दुकान बंद का भी छत सीट निकलकर दुकान से 02 प्रिंटर, 01 मॉनीटर, 01 नग ओप्पो मोबाईल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । दोनों रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर क्रमश: अप.क्र. 227, 228/2022 धारा 457, 380 IPC का अपराध अज्ञात आरोपियों पर दर्ज कर  विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये अपने मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी देने कहा गया, इसी बीच कुछ संदिग्धों को ग्राम हाटी में घूमते देखे जाने की सूचना थाना प्रभारी को मिली, थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर चार संदिग्ध - बालसिंह राठिया, मंजन सिंह विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार साहू तीनों ग्राम हाटी और संतोष दास महंत निवासी जोगड़ा थाना छाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । तीनों साथ मिलकर दोनों दुकानों से चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के मेमोरंडम पर कम्प्युटर दुकान से चोरी- 1 एचपी प्रिंटर, 1 एप्सन प्रिंटर, 1 मॉनिटर तथा किसान बीज भंडार चोरी- 1 स्पेयर बैटरी टंकी, विभिन्न प्रकार के कृषि कीटनाशक दवाई फफूंद नाशक व फटेरा एवं कई प्रकार के सब्जी बीज जुमला कीमत करीब ₹85000 के सामान बरामद कर आरोपियों को नकबजनी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी छाल  निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी में थाना छाल के प्रधान आरक्षक दादू सिंह सिदार, आरक्षक हरेन्द्र पाल जगत, मुकेश पटनायक, गोविंद बनर्जी की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी– (1) बालसिंह राठिया पिता सहसराम राठिया उम्र 28 साल (2) मंजन सिंह विश्वकर्मा पिता चैतराम विश्वकर्मा 35 साल (3) नरेंद्र कुमार साहू पिता झाड़ू राम साहू 26 साल तीनों निवासी ग्राम हाटी थाना छाल (4) संतोष दास पिता तुलसी दास महंत उम्र 32 साल निवासी जोगड़ा थाना छाल ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!