spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

खरसिया पुलिस ने चैन स्नैचिंग के आरोपी गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….

spot_img
Must Read

आरोपी से महिला का लूटा हुआ सोने का चैन और वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर पल्सर वाहन जप्त…..

रायगढ़ । कल दिनांक 19.11.2022 को थाना खरसिया में ग्राम करपीपाली में रहने वाली श्रीमती ज्योति डनसेना पति जिनेन्द्र डनेसना (35 साल) द्वारा चैन लूटपाट का लिखित आवेदन देकर  रिपोर्ट दर्ज कराया गया । ज्योति डनसेना बताई कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, बीते 18 नवंबर के दोपहर अपने  बच्चे  को लेने सेन्टजॉन स्कूल खरसिया स्कुटी से जा रही थी, सोनबरसा-गीधा के बीच बडे पत्थर के पास तेज रफ्तार से एक व्यक्ति मोटर सायकल  पर आया और स्कुटी को जोर से टक्कर मारकर गिरा दिया और पहने हुए गले के चैन को छिनकर भागने लगा । उसे पहचान गई चैन लूटने वाला गांव का गजांनद यादव था जिसने किसी को बताआगे तो जान से मारने की धमकी दिया । उसके धमकी के भय से उस समय थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई । अपने पति को घटना की जानकारी देकर घटना का लिखित आवेदन देकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा आरोपी गजानंद यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 566/2022 धारा 394, 294, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी पतासाजी के लिए ग्राम करपीपाली जाकर दबिश दिए । आरोपी गजानंद यादव उसके घर से फरार था । थाना प्रभारी आरोपी गिरफ्तारी के लिए गजानंद यादव के जान परिचित एवं अपने मुखबिरों से आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाए जिसके भूपदेवपुर की ओर देखे जाने की सूचना मिली । एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के निर्देशन पर तत्काल थाना प्रभारी के हमराह सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर तथा आरक्षक योगेश साहू भूपदेवपुर में दबिश देकर आरोपी गजानंद यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया है जिसके मेमोरेंडम पर लूटा हुआ सोने का चैन कीमत 9,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर मोटरसाइकिल पल्सर काला लाल रंग का कीमत 90,000 रूपये को जप्त कर प्रकरण में धारा 427 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी गजानंद यादव पिता मंगलू राम उम्र 42 वर्ष निवासी करपीपाली थाना खरसिया जिला रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!