छात्र ,युवाओं एवं प्रबुद्धजन के लिए मोदी@20 सेमिनार का आयोजन पुसौर में
रायगढ-नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है।इन वर्षों में उन्होंने अनेक क्षेत्रों में विजनरी और क्रांतिकारी परिवर्तन वाले कार्य किए हैं।इन कार्यों पर देश के अलग अलग क्षेत्रों के प्रख्यात विद्वानों ने तार्किक विश्लेषण करते हुए अपने विचार लिखे हैं। उसी का संकलन मोदी @20 पुस्तक के रूप में सामने आया है। इस पुस्तक की प्रस्तावना भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी ने लिखी थी, इसमें पीवी सिंधु जी जैसे यूथ आईकॉन प्लेयर, अमीश त्रिपाठी जी जैसे लेखक, अरविंद पनगरिया जी जैसे
अर्थशास्त्री, उदय कोटक जी जैसे बैंकर, डॉ देवी शेट्टी की जैसे प्रख्यात चिकित्सक,नंदन नीलकनी जी जैसे टेक्नोक्रेट, सतगुरु जी जैसे संत, अजीत डोभाल जी जैसे रक्षा विशेषज्ञ, एस जयशंकर जी जैसे डिप्लोमेट, प्रदीप गुप्ता जी जैसे चुनाव विश्लेषक और अमित शाह जी जैसे राजनेता के आलेख हैं। इसी पुस्तक के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया था।पुसौर के सांस्कृतिक भवन दर्राखार में आयोजित सेमिनार की शुरुवात माता सरस्वती की पूजन से प्रारम्भ
हुई,अतिथि स्वागत के बाद स्वागत भाषण पुसौर मंडल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता ने दिया,सेमिनार की प्रस्तावना जिला भाजपा के महामंत्री एवं मोदी@20 कार्यक्रम के जिला संयोजक सतीश बेहरा ने की।सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं मोदी@20 कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने इन 20 वर्षों में पहले गुजरात और अब देश में सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए जो विजनरी कार्य किए है उन्ही का संकलन इस किताब में किया गया है।सेमिनार में उपस्थित छात्र एवं छात्रोंओं को कहा कि आप सभी अपनी बारहवीं की शिक्षा पूर्ण करने के बाद जरूर इस किताब को पढ़ें।देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने सर्वप्रथम देश की मानसिकता को बदलने का कार्य किया है,सकारात्मक,प्रगतिशील,संघर्षशील एवं आक्रामक राष्ट्र निर्माण बनाने की दिशा में मोदी जी ने बेहतर कार्य किया है।पहले हमारे देश में सब चलता है वाली मानसिकता का प्रचलन जोरों पर था पर मोदी जी ने सब कुछ हो सकता है वाली मानसिकता को बल दिया है।लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी जी ने कहा था कि सिर्फ सरकार की योजनाओं के बलबूते देश को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता बल्कि राष्ट्र के विकास में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है।देश के हर नागरिक में देश प्रेम की भावना प्रबल होगी तभी राष्ट्रनिर्माण सम्भव है।सेमिनार में उपस्थित छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान समय को बहुत कीमती बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि यहाँ उपस्थित अधिकांश छात्र बारहवीं की पढ़ाई कर रहे है इसके बाद कोई डॉक्टर बनना चाहेगा कोई इंजीनियर ,हर छात्र कुछ न कुछ बनने की चाहत जरूर पाला होगा,उसके लिए आप लोगों को अथाह प्रयत्न करना होगा।सुपर 30 फ़िल्म का उदाहरण बताते हुए कहा कि कैसे आनंद कुमार ने गरीब बच्चों के सपनों को पंख लगाया, साधन की कमी कभी आपको आपके उद्देश्य से विचलित नही करनी चाहिए।छात्रों को उत्साहित करने के उद्देश्य से चौधरी जी ने कहा कि बाल्य अवस्था मे ही उनके ऊपर से पिता का साया उठ गया था।माता जी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी फिर भी उन्होनें संघर्ष करते हुए उन्होंने मुझे पढ़ाया।मेरे पिता जी के पेंशन प्रकरण बनवाने के लिए मैं अपनी मां के साथ कलेक्टर आफिस जाया करता था ,मेरे पिता के पेंशन प्रकरण में एक बार कलेक्टर ने डीओ को फटकार लगाई और हमारा काम हो गया।तभी से मन मे मैंने ठान लिया था कि अब बनना है तो कलेक्टर ही बनना है।अभाव के बाद भी दृढ़ संकल्प एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से मैंने अपना सपना सच किया यहाँ बैठे सभी छात्र हमारे राष्ट्र का भविष्य है आप सभी मन लगाकर अपने संकल्प को सिद्ध करें।जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से प्रधान सेवक बनकर हमारे देश के प्रधानमंत्री कार्य कर रहे है,भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में उनका सार्थक प्रयास प्रशंसनीय है।आज के सेमिनार में विजय अग्रवाल,जगन्नाथ पाणिग्रही,बृजेश गुप्ता, विवेकरंजन सिन्हा,कौशलेष मिश्रा,आलोक सिंह,चंद्रप्रकाश पांडे(बब्बल),अनुपम पाल,महेश साहू,रत्थु गुप्ता,बिलिस गुप्ता,श्रीमती गोपिका गुप्ता,मनोज प्रधान,मोहित सतपथी,गौरांग साव,घनश्याम पटेल,प्रमोद गुप्ता,जगन्नाथ प्रधान,त्रिनाथ गुप्ता, सुरेंद्र जेना,संजय षडंगी, ओंकार तिवारी,श्रीमती ख़िरकुमारी डनसेना,महेश शुक्ला,सुकलाल चौहान,मुरली पटेल,निराकार पटेल,पुरषोत्तम डनसेना,ज्ञानेश्वर सिंह गौतम,डिग्रीलाल साह,रजत गुप्ता,अविनाश गुप्ता,रोहन साव,दीपेंद्र प्रधान,श्रवण प्रधान,जितेंद्र प्रधान,उमेश साव,श्रीमती इंदिरा गुप्ता,श्रीमती धनमती सिदार,श्रीमती नेतकुमारी पटेल,ईश्वर गुप्ता,अजय देहरी,राजेश उपस्थित रहे।आज के सेमिनार में मंचीय व्यवस्था मनोरंजन साहू ने संभाली।सेमिनार को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के सहसंयोजक एवं जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ गौतम चौधरी, पुसौर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का एवं घनश्याम साहू प्राचार्य आदर्श ग्राम्य भारती, ए के पटेल,उमेश साव अभिनव विद्या मंदिर,पंकज साव आर्य विद्या सागर स्कूल का सराहनीय योगदान रहा।उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला भाजपा के प्रवक्ता मनीष शर्मा ने जारी की है।