दिल्ली / देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं। यह मामला लिव इन रिलेशनशिप का है। जिसमें युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया।
महानगर मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वाकर 26 वर्षीय जो आफताब से सोशल मीडिया डेटिंग एप के जरिए मिली थी। दोनों में दोस्ती हुई और दोनों ने ही सहमति से एक साथ रहने का फैसला भी किया काफी लंबे समय से साथ में ही रहते थे। कई बार झगड़े भी होते थे जिसमें आफताब श्रद्धा वाकर के साथ मारपीट भी करता था।
श्रद्धा के माता पिता को आफताब के साथ रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। जब उन्हें पता चला कि आरोपी मारपीट करता था तो श्रद्धा को वापस आज आने की कई बार बात कही थी।
18 मई 2022 को श्रद्धा वाकर आफताब को शादी करने की लगातार दबाव करने लगी। उसी रात को आरोपी आफताब का खौफनाक चेहरा सामने आया। उसने श्रद्धा का गला दबाकर हत्या कर दी, मामले को छुपाए रखने के लिए आरोपी युवक ने धारदार हथियार से युवती के अंग को 35 टुकड़े कर दिए । जिसे वह हर रोज महरौली के घने जंगलों में रोज रात 2:00 बजे उसे फेंकने जाता एक-एक, कर अलग-अलग जगहों पर उसे फेकता।
19 मई को आरोपी ने अपने घर पर फ्रिज मंगवाया, जिसमें श्रद्धा की टुकड़े की हुई शरीर को उसमें रखा कई केमिकल का इस्तेमाल किया ताकि बदबू बाहर तक ना जा सके लगभग 18 दिनों तक रोज यही उसे डिस्पोज करने जाता।
श्रद्धा वाकर हमेशा ही सोशल मीडिया में एक्टिव रहती थी फेसबुक पर नई- नई फोटो वीडियो पोस्ट करते ही रहती थी।लेकिन कुछ महीनों से उसका पोस्ट नहीं आने पर उसके कुछ दोस्तों ने मृतिका के पिता को इस बात की सूचना दी। जिस पर कई बार श्रद्धा को फोन भी कि गया। बंद बताया जा रहा था। श्रद्धा के पिता ने मुंबई में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसे मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस को फॉरवर्ड किया खोजबीन तहकीकात जारी कर दी गई। जब आरोपी से दिल्ली पुलिस ने बात की तो उसने कहां की श्रद्धा अब मेरे साथ नहीं रहती हम दोनों के बीच झगड़ा होने पर वह अपने घर जा चुकी है।
जब दिल्ली पुलिस ने शक्ति से आरोपी से पूछताछ की तब उसने यह मर्डर मिस्ट्री की बात बताई। जिन जगहों पर श्रद्धा के अंगों को फेंका गया था वहां भी आरोपी को ले जाया गया।
बहरहाल पुलिस के हाथों और कई सबूत मिलने की आशंका है आरोपी युवक ने कबूल कर लिया है कि उसने ही श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतारा था।


















