spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

नये विश्वविद्यालय की गतिविधि और उपलब्धियाँ सराहनीय – मंत्री उमेश पटेल

spot_img
Must Read

शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय का द्वितीय कुल उत्सव संपन्न

विश्वविद्यालय के कुल गीत का किया गया समर्पण

रायगढ़। विश्वविद्यालय का द्वितीय कुल उत्सव हम सबके लिए गौरव का दिवस है बाबूजी शहीद नंदकुमार पटेल का सपना था कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल के छात्र -छात्राओं को आवागमन की सुविधा के लिए रायगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना हो उनके इसी सपने का साकार रूप यह विश्वविद्यालय है I इस विश्वविद्यालय ने अल्पकाल में ही अपने गतिविधि और उपलब्धियों से विशेष पहचान बनाने में सफलता हासिल की है । भविष्य में यह और भी उँचाईयों को छुएगा। उक्त बातें शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के द्वितीय कुल उत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने कही। मंत्री उमेश पटेल ने आगे कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा को दूरस्थ ग्रामीण अंचल तक पहुंचाने के लिए नई योजनाएं बन रही है जिसमें पहुंच विहिन पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को उच्च शिक्षा से जोड़ने महाविद्यालयों की स्थापना को प्रोत्साहन दिए जाने की कार्य योजना है। अपने पूज्य पिताश्री के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कुल उत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने बाबू जी के साथ बिताए पलों और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूते हुए अपने अनुभव को सुनाया ।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के द्वितीय कुल उत्सव का गरिमामय आयोजन नगर निगम सभागृह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि प्रकाश नायक विधायक रायगढ़, लालजीत सिंह राठिया विधायक धर्मजयगढ़ उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़, श्रीमती जानकी काटजू महापौर नगर पालिक निगम की गरिमामय उपस्थिति एवं कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया की अध्यक्षता रही । इस कार्यक्रम में अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति ए .डी .एन बाजपेई प्रतिष्ठित पत्रकार सुभाष त्रिपाठी, कलागुरू संगीत शिरोमणि वेदमणि सिंह ठाकुर, राज्यपाल महोदया के विश्वविद्यालय में प्रतिनिधि कैलाश अग्रवाल एवं विजय शंकर पटनायक, संगीतकार जगदीश मेहर की विशिष्ट उपस्थिति रही । कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा पैरी के धार …से किया गया तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया एवं विश्वविद्यालय के कुल पुरुष शहीद नंदकुमार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । कार्यकम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया ने विश्वविद्यालय की अल्पकाल में ही प्राप्त उपलब्धियों का प्रतिवेदन भी पढा उन्होंने विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं से भी अवगत कराया उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय मे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु प्रक्रिया की गई एवं इस वर्ष ऑफलाइन परीक्षाओं को संपन्न कराने संबंधित तैयारियां भी विश्वविद्यालय कर रहा है । समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने का प्रयास भी विश्वविद्यालय द्वारा किया जावेगा शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न महाविद्यालयों को शोध केंद्रों के रूप में भी विकसित किया जा रहा है । कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्रीमती जानकी काटजू, निराकार पटेल लालजीत सिंह राठिया द्वारा शहीद नंद कुमार पटेल के व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दीवाकर नाथ बाजपेई ने भी शहीद नंदकुमार पटेल के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि रायगढ़ क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने का जो सपना नंदकुमार पटेल जी ने देखा था वह भौतिक रूप से स्थापित हो चुका है और डॉ. पटैरिया के कुशल मार्गदर्शन में यह विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगा ।

विश्वविद्यालय के कुलगीत सर्मपित कर संगीतमय प्रस्तुति दी गई –

इस कुल उत्सव की विशेष उपलब्धि यह रही की रायगढ़ के प्रतिष्ठित कला गुरु संगीत शिरोमणि वेदमणी सिंह ठाकुर जी द्वारा रचित गीत को कुलगीत के रूप में समर्पित किया गया वेदमणी सिंह ठाकुर एवं जगदीश मेहर के संगत में उनकी शिष्याओं ने कुलगीत की संगीतमय प्रस्तुति दी । इस अवसर पर कला गुरु को अभिन्नंदन पत्र सम्मानिका भेंट कर माननीय उच्च शिक्षा मंत्री एवं कुलपति महोदय के द्वारा अभिनंदन किया गया । वहीं आमंत्रित समस्त मंचस्थ अतिथियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
शहीद नंदकुमार का तैलचित्र विवि को किया गया सर्मपित ..

द्वितीय कुल उत्सव के अवसर पर रासेयो जिला संगठक भोजराम पटेल के निर्देशन में उनके पेंटर सहयोगी जनक राम महंत देवगाँव द्वारा कैनवास पर नंदकुमार पटेल जी के बनाए गए तैलचित्र उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति पटैरिया को समर्पित किया गया शहीद पटेल के तैलचित्र की सराहना उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने करते हुए कलाकारों की सद्भावना को नमन किया।

विविध प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार …

कुल उत्सव में संपन्न हुई 4 विधाओं की प्रतियोगिताओं लोक नृत्य, निबंध, भाषण एवं चित्रकला में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मान राशि से पुरस्कृत किया गया लोक नृत्य विधा के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त नर्तक दलों ने प्रस्तुति भी दी गई । कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन रायगढ़ के जाने-माने उद्घोषक प्रोफ़ेसर अंबिका वर्मा के द्वारा किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ . सुशील कुमार एक्का के मार्गदर्शन में अतिथियों के आगमन पर एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए प्रेरक उद्बोधन जय घोष के साथ उनका विशेष स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम आयोजन में इनकी रही सक्रिय भागीदारी …

द्वितीय कुल उत्सव समारोह में विश्व विद्यालय से प्रकाश कुमार त्रिपाठी कुलसचिव (प्रभारी), सौरभ शर्मा उप कुलसचिव, सुनील कुमार अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र कौर चौबे अधिष्ठाता छात्र कल्याण, रासेयो के वि .वि . कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का, प्राध्यापक प्रदीप शर्मा, रंजीत बारीक एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों तथा स्थानीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गठित समितियों के संयोजक एवं सदस्यों की सक्रिय एवं विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम में महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक पत्रकार, साहित्यकार, संगीतकार, सृजनधर्मी प्रबुद्ध नागरिक गण भारी संख्या में उपस्थित थे ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!