विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
रायगढ़ – ग्राम पंचायत लोहाखान के दर्शक काबिले तारीफ है।जिन्होंने सभी टीमों का हौसला अफजाई किया।वर्तमान में लगातार क्रिकेट का आयोजन संपन्न हो रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत लोहा खान में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मुकाबले के आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही विधायक द्वारा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर उन्हे शुभकामनाए प्रदान की गई।साथ ही प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम व इसके खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।विदित हो कि उक्त आयोजन विगत एक पखवाड़े से चला आ रहा है। जहा ग्राम पंचायत पुसौर व ग्राम जतरी के मध्य बेहद रोमांचक फायनल मुक़ाबला देखने को मिला। जहा संघर्षपूर्ण मुकाबले में पुसौर की टीम ने ग्राम जतरी की टीम को परास्त कर खिताबी मुकाबले में अपनी जीत दर्ज कराई।
राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवाओं में उत्साह
गौरतलब हो कि प्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में युवाओं को प्रोत्साहित करने व खेलकूद सहित अन्य आयोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में युवा मितान क्लब का गठन किया गया है।जिन्हे विभिन्न आयोजनों व खेलकूद गतिविधियों को लेकर सालाना 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है।जिसे लेकर युवओ में न केवल खासा उत्साह है।बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलकूद एवम सांस्कृतिक आयोजनों की भरमार भी देखने को मिल रहा है।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रुप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमोद गुप्ता,गोविंद गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,रमेश चौहान,हेम सुंदर पंडा,हरिराम सिदार,आशाराम सिदार,देतारी प्रधान,रामकुमार सिदार,भीमसेन चौहान,रमेश नाथ, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों मे अरविंद नाथ,दुर्गा प्रसाद,बृहस्पति मिर्धा,गौरांग मिर्धा,विकास दास,सुनील मिर्धा,चंद्रकांत देहरी,अजीत नाथ,बिट्टू पंडा, सरत पंडा,पंकज सहित अन्य गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।