spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

बडमाल बडमाल उड़ीसा बर्डर चेक पोस्ट पर जूटमिल पुलिस के हाथ आया गांजा तस्कर…..

spot_img
Must Read

एचएफ डिलक्स बाइक पर आडिशा से गांजा लेकर आ रहा था रायगढ़, आरोपी से 02 किलो गांजा जप्त…..

रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर सीमावर्ती राज्य एवं जिलों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने दिये गये निर्देशों के पालन में चौकी जूटमिल पुलिस द्वारा सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये मोटर सायकल पर ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे युवक को बड़माल चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर पकड़ा गया है, आरोपी से 2 किलो गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त हिरो मोटर सायकल सीडी डिलक्स जप्त किया गया है । 
अवैध शराब और गांजे की तस्करी को रोकने सायबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल क्षेत्र में अपने स्टाफ को मुखबिर लगाकर सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दोपहर एसआई कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक ओड़िशा से बाइक पर गांजा लेकर रायगढ़ की ओर निकला है, सूचना पर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ को नाकेबंदी के लिये रवाना किये । चौकी जूटमिल पुलिस की टीम बडमाल उडिसा बर्डर चेक पोस्ट पर नाकाबंदी दौरान संदेही नरोत्तम सिदार पिता समारू सिदार उम्र 30 साल ग्राम कोतासुरा थाना पुसौर  को मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स सिल्वर कलर में आते हुये रोका गया जिसे कार्यवाही की जानकारी देकर उसकी तलाशी लिया गया । तलाशी दौरान मोटर सायकल के पीछे एक सफेद कपडा के थैला में गांजा रखा हुआ मिला जिसका वजन करने पर 2 किलो पाया गया । आरोपी नरोत्तम सिदार द्वारा अवैध बिक्री के लिये गांजा तस्करी करना पाया जाने पर से *2 किलो गांजा कीमत ₹20,000 तथा सीडी हिरो डिलक्स मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध  धारा 20 बी NDPS Act की कार्रवाई कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में सायबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, गणेश सिंह और शशिभूषण साहू प्रमुख रूप से शामिल थे ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!