अन्नकूट के भंडारों की जांच अनुचित ?
रायगढ़ :- उमेश अग्रवाल ने निगम द्वारा साफ सफाई के बहाने अन्न कूट के भंडारों की जांच पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा हिंदू व हिंदुओ से जुड़े देवी देवता व आयोजन में जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जा रही l अराध्य बजरंग बली के नाम के आगे श्रीमती लगाकर हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर केवल नोटिस काटकर मुंह छिपाने वाली निगम सरकार अब अन्न कूट का धार्मिक आयोजन करने वालो को मौखिक सूचना के जरिए अन्न कूट के भंडारों की सफाई की जांच की बात कह रही है l
शहर में कचरे का अंबार लगा हुआ है इसकी सफाई की बजाय धार्मिक आयोजनों को जांच अपने आप में अनेक संदेहों को जन्म देता है l नकाब पहनकर हमला आर्म्स एक्ट में हिंदुओ की गिरफ्तारी भगवान शिव व बजरंग बली को नोटिस उसके बाद पाक का झंडा फहराए जाने की घटना के बाद धर्मांतरण की घटना से शहर में शांति सदभाव की जड़े कमजोर हो गई l साफ सफाई के नाम पर अन्न कूट भंडारों की जांच को जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा अनुचित बताते हुए जांच पर रोक की मांग की l