जारी है रायगढ़ नगर में स्वच्छता जागरूकता अभियान…
रायगढ़ |
प्रकृति के दुश्मन तीन – पाउच पन्नी पॉलिथीन ..! मेरा शहर साफ हो -इसमें हम सब का हाथ हो ..! हम सब ने यह ठाना है – रायगढ़ को स्वच्छ बनाना है..!! कुछ इसी तरह के नारे लगाते हुए नगर पालिक निगम आयुक्त की अगुवाई में नेहरू युवा केंद्र संगठन रायगढ़ के अधिकारी एवं स्वयंसेवक तथा एनएसएस के छात्र – छात्राएँ जेपीएल सीएसआर विभाग के प्रभारी और नगर पालिक निगम के कर्मचारी व अधिकारियों की टीम 19 अक्टूबर बुधवार को स्वच्छ भारत 2.0 के तहत रायगढ़ नगर के मुख्य मार्गो में भ्रमण करते हुए स्वच्छता रैली एवं प्लॉग रन में भाग लेकर मुख्य मार्गों में पड़े पाउच पन्नी पॉलीथिन और कचारों को स्वयं उठाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे थे रैली की शुरुआत नगर पालिक निगम परिसर में आयुक्त अमित मिश्रा के संक्षिप्त उद्बोधन के बाद की गई जो विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए

कचरों की सफाई करते एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए पुनः नगर पालिक निगम परिसर में वापस आकर समापन की गई । इस जागरूकता कैम्पेन में सबसे बड़ी बात यह रही कि नगर पालिक निगम के आयुक्त आईएएस संबित मिश्रा अगुवाई

करते हुए स्वयं ही पाऊच पन्नी और कचरा को उठाकर एकत्रित कर रहे थे |
शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहभागिता मे जेएसपीएल सीएसआर अधिकारियों के साथ मिलकर नगर पालिक निगम के संयोजन में रायगढ़ नगर पालिक निगम कार्यालय से रामनिवास टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन रोड से एम .जी . रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचे जहां स्वच्छता अभियान चलाने के पश्चात संजय मार्केट मे कचरे उठाकर पाउच पन्नी पॉलीथीन से मुक्त वातावरण का संदेश देते हुए सुभाष चौक से रविशंकर शुक्ला मार्केट में स्वछता नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंचकर स्वच्छता जागरकता संदेश का नारा लगाते हुए अभियान 0.2 रैली का समापन किया गया । स्वच्छता रैली में नगर पालिक निगम के आयुक्त संबीत मिश्रा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, नगर पालिक निगम के स्वच्छता अभियान ब्रांड एम्बेसडर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हास्य कलाकार तरुण बघेल, कविता बेरीवाल, जयश्री पटेल, मनोज श्रीवास्तव, जेएसपीएल सीएसआर से गौतम प्रधान, चंद्रकांत पंजाबी सहित नगर पालिक निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश सारथी स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पाण्डेय की सक्रिय भागीदारी व भूमिका रही ।










