रायगढ़ – ग्राम सरसमाल निवासी राजकुमार पटेल की माता स्वर्गीय श्रीमती सेत कुवर पटेल के आकस्मिक निधन पर उनके दशकर्म कार्यक्रम में उनके निवास पहुंचकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई।वही विधायक द्वारा इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस दौरान विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों मे प्रमुख रूप से भुवनेश्वर पटेल,चमार सिंह,मोहित गुप्ता, हेम प्रसाद ,दाधिभावन साव सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।










