विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाई जलवा…
जिला प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए प्रतिभागी…
रायगढ ।
स्कूल शिक्षा और साक्षरता शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कला उत्सव 2022-23 का आयोजन विगत 17 अक्टूबर सोमवार को नटवर स्कूल में संपन्न हुआ । इस अवसर पर रायगढ़ के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी छात्र – छात्राओं के साथ शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ कलात्मक प्रतियोगिता सायंकाल 7:00 बजे तक जारी रही और ब्लॉक स्तर का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद निर्णायकों द्वारा दिए गए वरीयता के आधार पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र – छात्राओं का चयन किया गया ।ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव में अवलोकनार्थ पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस . बाखला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सबके भीतर कुछ ना कुछ विशेष कला है और उस कला को प्रदर्शन का अवसर मिलने पर वह उभर कर सामने आती है इसी उद्देश्य से इस तरह के आयोजन संपन्न किए जाते हैं । हमें उम्मीद है रायगढ़ विकासखंड के प्रतिभागी अपने जिले एवं राज्य स्तर से भी ऊपर जाकर रायगढ़ का नाम रोशन करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी श्री बाखला ने कहा कि अपने आप को प्रतिष्ठित करने के लिए समर्पित भावना से साधना करनी पड़ती है और सफलता तभी हमारे कदम चूमती है ।

विदित हो कि माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे घोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह स्कूलों में उत्सव की वह पहल है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित हो रही है। जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव की संरचना इस प्रकार की गई है जिसमें कला प्रस्तुतियां एवं प्रदर्शनी सम्मिलित हैं । कला उत्सव 2022 -23 ऑफलाइन/ फेस टू फेस मोड में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पारंपरिक लोक कला और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित प्रतियोगिता में 10 कलाओं को सम्मिलित किया गया है। इन 10 विधाओं में विकासखंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में आयोजित किया गया उक्त प्रतियोगिता में शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय सभी विद्यालय के विद्यार्थी शामिल रहे । एक विद्यालय से कला के विभिन्न आयामों में एक छात्रा एवं एक छात्र ने भाग लेने का प्रावधान था जिसमें शामिल छात्र -छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी और मूल्यांकन निर्णायक मंडलों के द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में संगीत (गायन) शास्त्रीय संगीत विधा से छात्रा वर्ग में प्रथम कुमारी आसरा चौहान ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ एवं छात्र वर्ग में गिरीश तिवारी साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए | इसी प्रकार संगीत (गायन) पारंपरिक लोक संगीत विधा से छात्रा वर्ग में प्रथम मुस्कान ठाकुर जिंदल आदर्श ग्राम्या भारती किरोड़ीमल नगर रायगढ़ एवं छात्र वर्ग से प्रथम शौर्य आचार्य सेंट टेरेसा कॉन्वेंट रायगढ़, संगीत (वादन)- अवन्द्य वाद्य से प्रथम हंसराज सिंह सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल रायगढ़ , छात्रा वर्ग से सहभागिता निरंक रही । संगीत (वादन ) -स्वर वाद्य विधा में छात्रा वर्ग से पुरवा डनसेना डीएवी कॉन्वेंट स्कूल रायगढ़, छात्र वर्ग से प्रथम शिवम मिश्रा शासकीय नटवर हायर सेकेंडरी स्कूल रायगढ़ , शास्त्रीय- नृत्य में छात्रा वर्ग से प्रथम सविता श्रीवासनिक सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल रायगढ़

छात्र वर्ग से सहभागिता निरंक रही । नृत्य विधा में – लोक नृत्य विधा में प्रथम छात्रा वर्ग से अनुष्का श्रीवास सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल रायगढ़ तथा छात्र वर्ग से प्रथम मोंटी साहनी शासकीय नटवर हायर सेकेंडरी स्कूल रायगढ़, दृश्य कला (द्वि आयामी ) विधा में छात्रा वर्ग से प्रथम विधि नायक ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ , छात्र वर्ग से प्रथम लक्ष्य नायक ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, दृश्य कला( त्रिआयामी) छात्रा वर्ग में प्रथम हर्षिता पटेल सेंट तेरेसा कन्वेंट रायगढ़ छात्र वर्ग में अक्षत शर्मा सेंट टेरेसा कॉन्वेंट रायगढ़, स्थानीय खिलौने एवं खेल विधा में छात्र वर्ग से रितेश डनसेना सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल रायगढ़ , छात्रा वर्ग से प्रथम भारती पटेल शासकीय जूटमिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, नाटक( एकल अभिनय) विधा में छात्रा वर्ग से शिक्षा सिंह प्रथम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जूट मिल , छात्र वर्ग में प्रथम नितिन नायक, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल टारपाली रायगढ़ उक्त सभी प्रतिभागियों का विकासखंड स्तर पर चयन हुआ है यह सभी प्रतिभागी अपनी विधा में जिला स्तर जिला स्तरीय कला उत्सव 2022- 23 के आयोजन में विकास खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे उक्त कार्यक्रम बहुत ही सफल ढंग से संचालित हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने कला का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों के बीच मनमोहक प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी बी .एस. बाखला रायगढ़ एवं डीएमसी श्री नरेंद्र चौधरी रायगढ़ तथा जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया व प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया । ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल के साथ निर्णायक ग्रुप में बी एस राठिया प्राचार्य उसरौट व्याख्याता भोजराम पटेल, शेलेन्द्र नन्दे अश्वनी पटेल, विकास तिवारी, सपना दुबे,मंजू अवस्थी, विजय कुमार बारीक, विद्याधर पटेल, मोहन राठिया, भूपेश पण्डा, राजेन्द्र कलेट अलग-अलग विधाओं के लिए विशेषज्ञ निर्णायकों की सक्रिय एवं समर्पित भागीदारी रही । कार्यक्रम का संचालन भोज राम पटेल एवं व्याख्याता शैलेंद्र नंदे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।










