तरकेला के महिलाओं ने नशा के खिलाफ -खोला मोर्चा
रायगढ़ जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम तरकेला की महिलाओं ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है यहां के महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गांव में नशा वृत्ति पर रोक लगाने के लिए ना केवल अवैध शराब पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है वरन पुलिस प्रशासन को सहयोग देकर एक ऐसा दुस्साहस भी किया है जिससे नशा वृत्ति में संलिप्त लोगों की धड़कनें बढ़ गई है । महिला स्व सहायता समूह की जागरूक नारी शक्ति बकायदा अवैध और गैर कानूनी रूप से शराब बनाने व सेवन करने वालों पर नियंत्रण की दिशा में स्वस्फूर्त काम कर रही है। अपनी भूमिका के बारे में जानकारी
देते हुए अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस के अवसर पर तारापुर में इस काम के लिए अपने भीतर छुपे भय को भी बताया गया कि इसकी वजह से समाज के कुछ लोग उनके खिलाफ भी हो गए हैं जिनसे उन पर कई प्रकार के दबाव भी पड़ रहे हैं । लेकिन धन्य है महिला स्व सहायता समूह के सदस्य जिन्होंने तरकेला ग्राम के महिलाओं को उनके जागरूकता के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा देकर इनका हौसला भी बढ़ाया । नारी शक्ति का गुणगान और महिलाओं के हक की बात केवल आयोजनों तक सीमित ना रहे व्यवहार में भी हम उन्हें समर्थन दें तभी समाज में सुव्यवस्था हो सकती है ।कहा भी गया है – देवियाँ देश की जाग जाएं अगर युग स्वयं ही बदलता चला जाएगा … !










