रायगढ़ / पूरे भारतवर्ष में सुहागिनी महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। महिलाओं में करवा चौथ का व्रत को काफी उत्साह देखा जाता है। वही रायगढ़ की अग्रणी समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति जो सेवा कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करती है दिव्य शक्ति संस्था के सदस्यों ने करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन कोतरा रोड स्थित होटल फार्म हाउस किचन मे किया ..इसमें कई प्रकार के प्रतियोगिताएं भी रखी जिसमें मेहंदी रची हाथ .. एवं करवा क्वीन जिसमें 2 कैटेगरी 20 प्लस एवं 40 प्लस रखा गया था
केवल दिव्य शक्ति के सदस्यों के लिए यह प्रोग्राम होने की वजह से महिलाओं ने खुलकर निसंकोच प्रोग्राम में भाग लिया।

मेहंदी रचे हाथ में प्रथम स्थान पर रश्मि गोयल द्वितीय स्थान पर सुनीता बेरीवाल एवं तीसरा स्थान ज्योति अग्रवाल को मिला ऐसे ही करवा क्वीन 40+ में प्रथम स्थान में मनीषा अग्रवाल द्वितीय में सुनीता बेरीवाल एवं तृतीय स्थान पर मीना अग्रवाल रही..20 + करवा क्वीन में प्रथम स्थान में मोनिका गर्ग द्वितीय स्थान में विनीता मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर शीतल मित्तल रही..

रश्मि वर्जीनिया एवं मोना गुप्ता ने लाफ्टर क्वीन का खिताब जीता.. मंच संचालन का काम पूजा सिंघल एवं मोनिका गर्ग ने बखूबी संभाला …सुरेखा अग्रवाल एवं पिंकी गोयल ने पूरे प्रोग्राम की रूपरेखा बनाकर प्रोग्राम को सफल बनाया। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए दिव्य शक्ति आए दिन कुछ ना कुछ प्रोग्राम करते रहती है जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर अपना प्रतिभा दिखा सकें।










