रायगढ़ / 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत की गई थी । जिसमें सभी जिलों में यह आयोजन किया जा रहा था। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के भालू मार गांव में कबड्डी खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें पटकनी के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने तत्काल ही रायगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन रायगढ़ लाने के दौरान रास्ते में हैं उसकी सांसों की लड़ियां टूट कर बिखर गई। मृत युवक का नाम ठंडा राम मालाकार बताया जा रहा है ।परिजनों ने मृतक युवक का शव को घरघोड़ा मार्ग के बीच रास्ते में रखकर चक्का जाम कर दिया है। परिजन मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे हैं पुलिस प्रशासन दे रही है समझाइए, मृतक के परिजन व ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।










