रायगढ़ / आज तकरीबन 1:30 बजे के लगभग सारंगढ़ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर पटेलपाली पेट्रोल पंप के आगे एक हाईवा गाड़ी जो डस्ट को खाली कर रही थी, ऊपर से 11000 केवी विद्युत कनेक्शन तार लगी थी। फ्लाई ऐश को खाली करते हुए, हाईवा गाड़ी की ट्रॉली तार को छू गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई,
देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर लोगों का जमावड़ा हो गया। कुछ समय के लिए लोगों का आना जाना बाधित हो गया था। तत्काल ही इस घटना की सूचना जूटमिल चौकी प्रभारी को दी गई, मौके पर जूट मिल चौकी के जवान पहुंचे । जहां फायर ब्रिगेड की टीम और जवानों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।
Must Read










