spot_img
Monday, December 9, 2024

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को राज्यपाल ने प्रदान की उपाधियां

spot_img
Must Read
  • द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने की ओपीजेयू की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना
    – 738 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

    रायगढ़./
     ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को किया गया। आयोजन में राज्यपाल के साथ ही छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन श्री उमेश मिश्रा, विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल, जेएसपी के प्रबंध निदेशक श्री बिमलेन्द्र झा, जेएसपी रायगढ़ के कार्यपालन निदेशक श्री सब्यसाची बंदोपाध्याय एवं ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.डी. पाटीदार ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और साइंस विषय के कुल 738 मेधावी विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं।
    रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह ओपी जिंदल विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों एवं उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ’रायगढ़ में प्रसिद्ध उद्योगपति ओपी जिंदल जी के नाम पर स्थापित यह संस्थान बेहद कम समय में छत्तीसगढ़ ही नहीं, वरन् पूरे देश के शिक्षा जगत में अपनी साख स्थापित कर चुका है।’ उन्होंने इस बात पर ख़ुशी व्यक्त की कि ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में 20 से अधिक राज्यों के विद्यार्थी बेहतर शिक्षा हासिल कर रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले विद्यार्थियों को इससे एक-दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है, जो राष्ट्रीय एकता के लिए आवश्यक  है। ओपीजेयू में रिसर्च, एनालिसिस एवं पब्लिकेशन की दिशा में बेहतर काम हो रहा है

  • सुश्री उइके ने युवाओं का आह्वान करते हुए उन्हें अपनी क्षमता का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन मेें जो करें, देशहित को हमेशा सबसे आगे रखना चाहिए। युवाओं से देश को बड़ी उम्मीदें हैं और इसे आप सभी को ही पूरा करना है। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रनेता से राज्यपाल तक के अपने सफर के बारे में भी प्रेरक जानकारी दी। राज्यपाल ने देश की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना करते हुए बताया कि इससे युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही उनमें उद्यमशीलता को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, उत्कृष्टता के शिखर की ओर अपनी यह यात्रा सतत जारी रखेगा।

  • ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस ख़ुशी में विद्यार्थियों की अपनी मेहनत के साथ ही उनके परिवार और दोस्तों का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया ओपी जिंदल समूह के संस्थापक बाबूजी श्री ओमप्रकाश  जिंदल और जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने रायगढ़ में विश्वस्तरीय शिक्षा संस्थान स्थापित करने का सपना देखा था, ताकि यहां के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा का अवसर हासिल हो सके। इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में ओपीजेआईटी की स्थापना की गयी। उन्होंने ख़ुशी जताई कि कुछ ही वर्षों में इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्रख्यात विश्वविद्यालय के रूप में राज्य ही नहीं, पूरे देश में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर ली है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उपाधि हासिल करने के बाद कुछ छात्र आगे की पढ़ाई करेंगे और कुछ अपने करियर का रास्ता चुन लेंगे। हर जगह उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा। इन चुनौतियों से जीतने के लिए सीखने का क्रम हमेशा जारी रखना होगा।
    इससे पहले ओपीजेयू के कुलपति डॉ. आर.डी. पाटीदार ने सभी अतिथियों का दीक्षांत समारोह में स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्थापना के 7 वर्षों में ही यूनिवर्सिटी में 20 से अधिक राज्यों के 1800 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। संस्थान का प्लेसमेंट 85 प्रतिशत से अधिक है और इनमें से तकरीबन 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को 10 लाख रूपये से अधिक का पैकेज देश की जानी-मानी कंपनियों से कैंपस में मिला है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही ओपीजेयू को नैक से ए-प्लस सर्टिफिकेशन हासिल हो जाएगा। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 738 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गयीं। इनमें 31 स्वर्ण, 28 रजत और 27 रजत पदक शामिल हैं। इस दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य, विद्यार्थी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार दुष्कर्म आरोपी, रायगढ़ पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार

08 दिसंबर, रायगढ़ ।रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने 6 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी/वारंटी हारून रशीद उर्फ...

More Articles Like This

error: Content is protected !!