क्षेत्र की विद्युत सुविधाओं की बढ़ोत्तरी मे साबित होगा मिल का पत्थर
रायगढ़ – विधायक प्रकाश नायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सदैव ही गंभीर नजर आते है। जिसका जीवंत उदाहरण ग्राम साल्हेओना मे उनके प्रयासों से स्वीकृत वितरण केन्द्र के रूप में देखने को मिल रहा है। विदित हो कि ग्रामीण अंचलों में सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था बनाए रखने व सुविधाओं के बढ़ोत्तरी के मद्देनजर ग्राम साल्हे आना में वितरण केंद्र निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्व में जहा विद्युत बिल भुगतान सहित नए कनेक्शन लेने हेतु भी सरिया जाना पड़ता था। वही ग्राम साल्हे आना मे वितरण केंद्र निर्माण की स्वीकृति से जहा क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।बताना लाजमी होगा कि उक्त वितरण केंद्र मै जूनियर इंजीनियर सहित उनकी पूरी टीम यहां का कामकाज देखेगी। वही इसके निर्माण से विद्युत व्यवस्था की परेशानी भी दूर होगी।
मेंटेंन्स में होगी सुविधा
गौरतलब है कि पूर्व में जहा विद्युत मेंटनेंस व अन्य सम्बन्धित समस्याओं को लेकर जहा क्षेत्र के ग्रामीणों को सरिया विद्युत केंद्र के चक्कर काटने पड़ते थे।साथ ही एक वाहन के जिम्मे जहा 55 ग्रामों की जिम्मेदारी रहती थी। जिसकी वजह से कार्यों में लेट लतीफी के साथ ही अतिरिक्त दबाव की वजह से अनियमितता भी देखने को मिलती थी।वही इसके वितरण के स्वीकृति पश्चात इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका कारण पूर्व में सरिया विद्युत केंद्र से जुड़े लगभग 24 ग्रामों को लेकर साल्हे आना मे वितरण केन्द्र की स्वीकृति है। जिसके निर्माण होने से 24 ग्रामों के रहवासियों को विद्युत सम्बन्धित परेशानी व शिकायतों के लिए सरिया के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही इस वितरण केंद्र को नए वाहन मिलने के परिणाम स्वरूप सुधार कार्यों में भी तेजी आएगी।










