आमजन के लिए समृद्धि व खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
रायगढ़ – नवरात्र पर समूचा अंचल माता दुर्गा की उपासना में डूबा नजर आ रहा है। जहा ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में विभिन्न दुर्गा पूजन आयोजन समितियों द्वारा भव्य दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।वही इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया व पुसौर नगर पंचायत के, ग्राम पुजेरीपाली, बार, बोंदा, गोबरसिंहा, साल्हेओना, कटंगपाली, बिलाईगढ़ (स), पिहरा एवम
मल्दा, कोडपाली,महापल्ली, जामगाव , लोईंग, व सापखंड पहुंचकर माता जगदम्बा की पूजा अर्चना करते हुए आमजन की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही इस अवसर पर लोगो को शुभकामनाए प्रदान करते हुए प्रेम व सदभावना बनाए रखने अपील की गई। बताना लाजमी होगा कि अवसर पर दुर्गा पूजन आयोजन समितियों द्वारा जहा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। वही भजन कीर्तन व भक्ति संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया।
सांपखड में विधायक के हाथो रावण दहन
गौरतलब है कि नवरात्र पर्व पर जहा समूचे अंचल में भक्ति का सैलाब उमड़ा नजर आ रहा है। वही दशहरा को लेकर जगह जगह रावण दहन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तारतम्य मे विधायक प्रकाश नायक द्वारा सांपखड़ मे विशालकाय रावण का दहन किया गया।विदित हो कि उक्त स्थल पर दुर्गा पूजन का आयोजन लगभग 10 वर्षो से होता आ रहा है।वही उड़ीसा व छत्तीसगढ़ को सीमा से लगे होने की वजह से आयोजन स्थल पर दोनों ही राज्यों के श्रद्धालु भारी संख्या मे शामिल होते है।इसके साथ ही यहां दस दिवस तक भंडारे का आयोजन किया जाता है।
ग्रामीण अंचलों में भी दिखा माता की भक्ति का सैलाब
विदित हो कि विधायक प्रकाश नायक लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे आयोजित दुर्गा पूजन समारोह में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे है। वही अपने लोकप्रिय विधायक को इस अवसर पर अपने समक्ष पाकर ग्रामीणों का उत्साह भी दुगुना नजर आ रहा है।इसी क्रम में विधायक द्वारा मल्दा,मिडमिड़ा , कोड़पालि, जामगांव,लॉइंग महापल्लि,पहुंच माता की पूजा अर्चना कर आमजन कि खुशहाली व समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा गया।वही इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए पूजा स्थल पर साढ़े तीन लाख रुपए के पंडाल शेड को लेकर भूमि पूजन भी किया गया। जाम गांव आयोजन समिति द्वारा दुर्गा पूजन का आयोजन बीते 6 वर्षो से किया है रहा है। तो वहीं ग्राम बड़े हरदी मे यह आयोजन का 20 वा वर्ष है।साथ ही इस अवसर पर रावण दहन के साथ भक्ति पुरन नाट्य नाटिका का भी आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो मे विशेष आकर्षण का केंद्र नजर आता है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों मे प्रमुख रूप से वासु प्रधान,अनिल गुप्ता,पूर्ण चंद उरांव,रेशम साव,बलराम साहू,अविनाश देवता,अजित गुप्ता,शशिभूषण मेहर,हेमलाल साव,दयानन्द,अभिमन्यु पंडा,संजय साव,सुधांशु साव,मनोज गुप्ता,ताराचंद,श्रवण साव,प्रदीप साव,श्मिला भोय,प्रदीप साहू,संगीता गुप्ता,अनवर हुसैन,मिथिलेश नायक,गोपिका गुप्ता,किशोरी शाह,निलांबुज शाह,प्रमोद साव,बबलू मेहर, शायरा बानो,भावेश अग्रवाल,रतन कन्हेर,राजेश चौहान,कृतिका,मोहम्मद करीम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों को उपस्थिति रही।