घाट से आने पर भेंट किया फल और पानी
रायगढ़ / रामलीला मैदान दुर्गा पूजा घटयात्रा में शामिल महिलाओं को वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने राजीव युवा मितान क्लब के सहयोग से फल और पानी वितरण किया ।
रामलीला मैदान दुर्गा पूजा कई वर्षों से पूर्ण विधि विधान रूप से मनाया जा रहा है जिसमे षष्ठी के दिन क्षेत्र की महिलाएं कलश लेके घाट को जाती है और वहाँ से पानी लेकर दुर्गा पंडल को आती है ततपश्चात पंडितों द्वारा मंत्रोचारण कर कलश स्थापना किया जाता है।

घटयात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं के साथ साथ वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद अनुपमा शाखा यादव उनके साथ रही और उनका उत्साहवर्धन करती रही वही क्षेत्र के राजीव युवा मितान क्लब जो सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता निभा रहे है उनके तरफ से फल और पानी का वितरण वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव के करकमलों से वितरित कराया गया।कलश उठाने वाली महिलाओं ने पार्षद के सहयोग और आस्था को देखते हुए साधुवाद दिया। घटयात्रा दौरान क्लब के विभूति यादव,गौरी सैनी सिम्मि यादव,गंगा यादव,अनुपमा यादव,भूमि,सोमेश डनसेना,यीशु गुप्ता,बिनीता यादव,ज्योति यादव,जितेंद्र यादव,आशा शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।










