रायगढ़ / होटल अंश के सामने ढिमरापुर रोड स्थित डॉ प्रशांत पॉलीक्लिनिक में मरीजों के मस्तिष्क एवं नस संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार परामर्श हेतु छत्तीसगढ़ के विख्यात न्यूरो सर्जन डॉ अंशु जैन दिनांक 2 अक्टूबर को सुबह 12:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे उनके द्वारा पंजीकृत मरीजों का उपचार किया जावेगा। अतः भीड़ एवं असुविधा से बचने हेतु तत्काल पंजीयन करावे।
डॉ अंशु जैन गर्दन एवं कमर दर्द, झुनझुनी, सिंपल डिस्क, साइटिका, रीड की हड्डी का टीवी स्पाइन ट्यूमर, बच्चों के कमर में गठान, सिर की चोट (हेड इंजरी), चेहरे पर तीव्र दर्द, लकवा व मिर्गी बच्चों के सिर का बड़ा होना/पानी भरना इत्यादि रोगों की जांच, परामर्श एवं उपचार करेंगे। डॉ जैन को माइक्रोस्कोप पिक एवं एंडोस्कोपिक स्पाइन एवं ब्रेन सर्जरी में विशेष योग्यता हासिल है। उपचार एवं परामर्श हेतु क्लीनिक के मोबाइल नंबर 81 09 423344, एवं 9691091654 पर अग्रिम पंजीयन किया जा रहा है।
Must Read










