रायगढ़। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के दिशा निर्देश में खरसिया आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल के द्वारा अवैध महुआ शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए 30 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल को मुखबिर से सूचना मिली कि खरसिया चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंजोरीपाली गांव में मनोज जोल्हे पिता लालाराम जोल्हे 40 साल के द्वारा अपने मकान के छत में एक पानी टंकी बनाया गया था और एल्यूमीनियम के गेट के सहारे एक पाईप लाईन के जरिये नल बनाकर महुआ शराब का चोरी छिपे बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने आज मनोज के घर में दबिश दी टीम को मौके पर नल के जरिये महुआ शराब निकालते पाया गया। आबकारी टीम के आरोपी के पास से 30 लीटर महुआ शरबा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल करा दिया गया है।
इस संबंध में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल का कहना था कि मुखबिर की सूचना के बाद आज खरसिया चैकी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर 30 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है और आगे की इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध महुआ शराब करने वालांे को किसी भी हाल में बक्शा नही जाएगा।
आबकारी विभाग के आज की इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गयी, हमराह स्टाफ आबकारी उड़न दस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार आबकारी आरक्षक प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर,मनोज तिवारी , तेजराम साहू, महिला नगर सैनिक अन्नू ठाकुर, उर्सेला , सरोज एवं वाहन चालक उमेश साहू उपस्थित रहे।
पानी टंकी से हो रहा थी महुआ शराब की सप्लाई 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल की कार्रवाई
Must Read










