spot_img
spot_img
Saturday, June 21, 2025

छाल पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड…..

Must Read

अपराध दर्ज होने की जानकारी पर आरोपी युवक हुआ था फरार, छाल पुलिस की लगातार दबिश पर गिरफ्तार…..

रायगढ़ । दिनांक 26.09.2022 को थाना छाल में महिला (22 साल) द्वारा उसके साथ गुलशन कंवर नाम के युवक द्वारा दिनांक 24.09.2022 को पडोसी के घर बल पूर्वक शारीरिक संभोग संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी । आरोपी गुलशन को पीड़िता के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की जानकारी हुई तो गांव से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया लगातार स्टाफ के साथ आरोपी के रिस्तेदार, दोस्तों के यहां दबिश दिया जा रहा था जिसे आज सुबह मुखबिर सूचना पर गांव के बाहर से हिरासत में लेकर थाना लाया गया और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

        घटना के  संबंध में पीड़िता बताई कि दिनांक 24/09/2022 को दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच अपने पडोसी के घर काम से गई थी, जहां अचानक गांव का गुलशन कंवर आकर घर के दरवाजा को अंदर बंद कर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया और भाग गया । घर जाकर मोबाइल पर कॉल कर घटना अपने पति को बताई और पति के वापस घर आने पर साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई । पीड़िता के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

            अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी होने पर आरोपी फरार हो गया था जिसके परिजनों, दोस्तों से पूछताछ कर लगाकर निरीक्षक जितेन्द्र एसैया हमराह स्टाफ के साथ दबिश दिया जा रहा था, पुलिस के बढते दबाव पर आरोपी को छिपने का ठिकाना नहीं मिला और आज सुबह गांव के बाहर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे जेएमएफसी धरमजयगढ़ रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, आरक्षक हरेन्द्र पाल सिंह, अशोक चौहान, गोविंद बनर्जी, दिलीप सिदार  की अहम भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की थी ग्रामीण की हत्या, लैलूंगा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

रायगढ़, 20 जून 2025— लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ ग्रामीण की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!