रायगढ़ / रायगढ़ की अग्रसेन जयंती पूरे छत्तीसगढ़ में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जानी और पहचानी जाती है। पिछले 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों हजारों प्रतिभागियों ने भाग लेकर अग्रसेन जयंती को उत्सव के रूप में मनाया इसी श्रृंखला में कल 26 सितंबर को अग्रसेन जी की महा शोभायात्रा 4:00 बजे गांधी गंज से, शहर भ्रमण करेगी और साथ ही रात 8:00 बजे से अग्र बंधुओं हेतु रात्रि भोज का प्रबंध किया गया है कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य दीपक डोरा ने सभी अग्र बंधुओं को अधिकाधिक शामिल होने की अपील की है। अग्रसेन जयंती की कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती लता दीपक डोरा ने सभी नारी शक्ति युवाओं और बच्चों पुरुषों अग्र बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की आग्रह किया गया है
Must Read










