शिविर का शुभारंभ 24 सितंबर को मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक माननीय प्रकाश नायक द्वारा किया जावेगा
रोगों से ग्रसित लोगों को स्वस्थ होने की उम्मीद जगी लायंस क्लब के द्वारा
रायगढ़ / रायगढ़ शहर की धार्मिक सामाजिक चिकित्सा शिविर या अन्य कोई जरूरतमंद इस समस्या का निराकरण करने हेतु हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था लायंस क्लब ऑफ़ रायगढ़ सिटी के नेतृत्व में दिनांक 24 सितंबर 2022 से 6 दिवसीय विशाल एक्यूप्रेशर सुजोक वायव्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का आयोजन मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला स्टेशन के सामने रायगढ़ में आयोजित कि गई है इसमें एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग संस्थान जोधपुर राजस्थान स के विशेषज्ञ थेरेपिस्ट डॉक्टर श्री B.R.चौधरी(MD. DATin Accu)एवं खुशाल सिंह राजपुरोहित(MD. DATin Accu) द्वारा एक्यूप्रेसर एवं चुंबकीय पद्धति से विभिन्न बीमारियों का इलाज करेंगे इसमें पुराना सरदर्द साइटिका आँख कान नाक गले का रोग लम्बाई बढ़ाना घुटनो का दर्द मोटापा ब्लड प्रेसर शुगर गैस कब्ज सर्वाइकल दर्द कमर दर्द जोड़ो का दर्द लकवा पैरालिसिस मस्सा बवासीर मानसिक तनाव डिप्रेसन हाथ पैर में झुन्झुनि होना आदि अनेक रोगो का इलाज बिना किसी दवाई के एक्यूप्रेसर सुजोक एवं वाइब्रेशन थेरेपी से किया जावेगा लायंस क्लब रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने जानकारी दी तो बताया कि उक्त शिविर में में कोई भी वर्ग समाज के व्यक्ति आकर अपना इलाज करवा सकते है प्रत्येक मरीज का इलाज का समय लगभग 10 से 20 मिनट

रहता है इस हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क सिर्फ 100 रुपया केवल एक बार रखा गया है इस शुल्क से पुरे 6 दिनों तक का इलाज किया जावेगा लायंस क्लब के सचिव कुलवंत टुटेजा एवं कोषाध्यक्ष आलो चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन 24 तरीख को सुबह 8 बजे पंचायती धर्मशाला में प्रारम्भ होगी इलाज का समय 24-09-2022 से 29-9-2022 तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे एवं शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा, अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7976684915 एवं 8003689177 पर प्राप्त कर सकते है लायंस क्लब ऑफ़ रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने बताया कि यह पद्धति पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति है इसमें सर्वसमाज के लोग आकर अपना लाभ प्राप्त कर सकते है

लायंस क्लुब ऑफ़ रायगढ़ सिटी हमेशा से है सेवा भाव का कार्य करता रहता है जन्मास्टमी मेले में भोजन शिविर जिसमे लगभग 10 से 15 हजार लोगो को भरपेट भोजन कराया जाता है एवं मेडिकल केम्प स्कूलों में गरीब बच्चो को उनकी जरुरत कि वस्तुए उपलब्ध करना समय-समय पर जरूरतमंद को आर्थिक सहयोग इलाज की संपूर्ण जवाबदारी गरीब बच्चों को स्कूल में कॉपी किताब एवं जरूरत का सामान के साथ-साथ रायगढ़ शहर के सामाजिक धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों में अपनी विशेष भागीदारी को निभाते हुए लायंस क्लब ऑफ़ रायगढ़ सिटी अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में निभाते आ रहे है लायंस क्लब के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सचिव कुलवंत टुटेजा कोषाध्यक्ष आलोचन गुप्ता गजानन जगतरामका प्रेम अग्रवाल आदि सदस्यों ने रायगढ़ शहर के साथ-साथ अंचल मैं भी रहने वाले रोग से ग्रसित लोगों से अपील की है कि अपना रजिस्ट्रेशन समय पर करा कर उक्त शिविर का लाभ उठाये.
विधायक प्रकाश नायक द्वारा शिविर का शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ 24 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक माननीय प्रकाश नायक द्वारा किया जावेगा
शिविर में निम्न रोगों का उपचार किया जावेगा
पुराना सर दर्द साइटिका आंख कान नाक गले का रोग लंबाई बढ़ाना घुटनों का दर्द मोटापा ब्लड प्रेशर शुगर गैस कब्सवाई दर्द कमर दर्द जोड़ों का दर्द लकवा मस्सा बवासीर मानसिक तनाव डिप्रेशन हाथ पैरों में झुनझुनी होना आदि अनेक रोगों का इलाज बिना किसी दवाई के एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन थेरेपी द्वारा किया जावेगा
थेरेपिस्ट डॉ बी आर चौधरी एमडी एवं डॉ कुशाल सिंह राजपुरोहित राजपुरोहित अपनी सेवा शिविर में देंगे
लायंस क्लब ऑफ़ रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने बताया कि उक्त शिविर में थैरेपिस्ट डॉक्टर बीआर चौधरी एमडी एवं कुशाल सिंह राजपुरोहित एमडी अपनी सेवा शिविर में निरंतर देंगे इससे शिविर में आए रोगों से ग्रसित नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा