छत्तीसगढ़ सरकार दे रही आधुनिकीकरण को बढ़ावा
रायगढ़ आधुनिकीकरण स्कूलो,मदरसों को राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है उसके मंशानुरूप प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एवमं शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि शेख ताजीम ने इच्छुक फर्म और संस्थाओं से अपील किया ।
शेख ताजीम ने बताया कि जो भी संस्था आधुनिकीकरण स्कूल चलाना चाहते है वे प्रकियानुसार सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन फर्म सोसायटी बिलासपुर से पंजीयन कराये उसके बाद निजी तौर पर दो साल तक स्कूल को चलाये ताजीम ने कहा की राज्य सरकार आधुनिकीकरण स्कूलो,मदरसों को बढ़ावा देना चाहती है ताकि समस्त क्षेत्रो में अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा मिल सके और शिक्षा का स्तर बढ़ सके।शैक्षणिक विकास से ही बौद्धिक विकास होता है वर्तमान में हर नागरिक को शिक्षित होना अनिवार्य है शिक्षा एक ऐसा साधन है जो मनुष्य के बौद्धिक विकास में अहम योगदान देता है इसलिए हर माता पिता चाहते है कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा पाकर अपना जीवन निर्वहन कर सके।ताजीम ने राज्य सरकार के मंशानुरूप आधुनिकीकरण स्कूल मदरसों के विस्तार और उच्च स्तर हेतु संस्थाओं से विशेष अपील किया है ।










