spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

महाराजा अग्रसेन के जयकारे के साथ शुरु हुआ अग्रसेन जयंती का महोत्सव

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

अग्रोहा भवन, अग्रसेन चौक व गांघी गंज में स्थित अग्रसेन मंदीर में की गई पूजा अर्चना

ढोल नगाढ़े बजे दी गई एक दुसरे को बधाईया, महिलाओ ने लगया तिलक अग्र जनो को

अग्रसेन आयोजन समिति की अग्र जनो की भूरी- भूरी प्रशंसा और उनको दी बधाईया

श्याम महिला इकाई व मारवाड़ी सम्मेलन करेगी गुरुवार को पूजा अर्चना

सब खेलो सब जीतो में भारत एंड ग्रुप ने बाजी मारी…पुष्पहार प्रतियोगिता में पूनम रही प्रथम

एक ईट एक रूपया सजाओ में सोनाली अग्रवाल प्रथम रही…हेम्पर सजाओ में रूपाली की सजावट सबसे बेहतरीन

नोट गिनने में पुरुषो में विनय महिलाओ में सुनीता रही सबसे तेज…

एम सी सी व ब्लैक मांबा सेमीफाइनल क्रिकेट जीत कर पहुंची फाइनल

कल गुरुवार को होने वाली दर्जनों प्रतियोगिताओं के नाम पर एक नजर..

रायगढ़ । आज प्रातः शहर के गणमान्य अग्र जनों की मौजूदगी में अग्रोहा भवन में अग्रसेन चौक वा गांधी गंज स्थित अग्रसेन मंदिर में महाराजा अग्रसेन की धूम धाम से पूजा अर्चना हुई l अग्रोहा भवन में आयोजन समिति प्रभारी सुनील लेंध्रा मुकेश गोयल ने व रामनिवास टाकीज स्थित अग्रसेन चौक में सुरेश गोयल अनिल गर्ग कैलाश तुलसी मनोज अग्रवाल विमल रक्तवीर कैलाश बेरीवाल अशोक लाज ललित बड़ालिया ने गांधी गंज में मित्र कला मंदिर की महिला इकाई से जुड़ी महिलाओ ने धूमधाम से विधिवत मंत्रोच्चार पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया l पूजा अर्चना के पहले ढोल नगाड़े बजते रहे

उसके बाद पूजा में शामिल होने वाली सभी अग्र भक्तो को रोली चंदन लगाया गया l तत्पश्चात जयंती प्रभारी सुनील लेंध्रा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ भव्य आरती की l मौजूद अग्र भक्तो ने भी श्रद्धा भाव से भजन गाते हुए महाराजा अग्रसेन का जयकारा लगाया और महाराजा अग्रसेन की परंपरा गत आरती में शामिल हुए l अग्र समाज से जुड़ी संस्थाएं सहित बुद्धिजीवी गणमान्य जन आरती में शामिल होकर महाराजा अग्रसेन की पूजा के साक्षी बने l जयकारे व मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना जग्गू भैया रतनलाल केडिया व ओम प्रकाश अग्रवाल के कर कमलों से संपन्न हुआ l पुजा आरती के बाद अग्र बंधुओ ने गले मिलकर आपस में बधाई दी l पूजा के दौरान वरिष्ठ जनों के साथ सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी युवक युवतियां शामिल हुए l आरती के बाद उपस्थित महिलाओ द्वारा मारवाड़ी भाषा में भजन की आकर्षक प्रस्तुति दी गई l पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया

श्याम महिला इकाई व मारवाड़ी सम्मेलन करेगी आज पूजा अर्चना

गुरुवार को महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य आरती प्रातः 9 बजे श्री श्याम महिला इकाई से जुड़ी

महिला सदस्यो द्वारा की जाएगी l शाम 6 बजे की आरती अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन से जुड़ी महिला सदस्यों के द्वारा की जाएगी

संपन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम

सब खेलो सब जीतो में भारत एंड ग्रुप ने बाजी मारी

रेड क्वीन में आयोजित सब खेलो सब जीतो आयोजन की जानकारी देते हुए प्रभारी रेखा अग्रवाल कविता बंसल ज्योति गोयल पूजा सिंघल मंजू गर्ग साधना अग्रवाल ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए आयोजित इस दिलचस्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भारत एंड ग्रुप ने हासिल किया l वही द्वितीय स्थान सोनम एंड ग्रुप ने हासिल किया l तीसरे स्थान पर मास्टर माइंड एंड ग्रुप रहा l एक टीम में तीन कपल थे l नाक आऊट के आधार पर परिणाम तय किया गया l

पुष्पहार प्रतियोगिता में पूनम रही प्रथम

आज अग्रोहा भवन में प्रातः दस बजे से ही इस पुष्पहार प्रतियोगिता को लेकर गहमा गहमी रही l समान्य वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए श्रीमती मीना सावड़िया कीर्ति सावडिया
रश्मि गोयल संगीता अग्रवाल सीमा अग्रवाल ऋतु सिंघानिया कविता बंसल ज्योति बंसल जुटे हुए थे l ओरिजनल फूलो से बनी चार बाई चार साइज की माला प्रतियोगिता हेतु निर्धारित की गई थी l इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूनम अग्रवाल द्वितीय स्थान रश्मि बंसल तृतीय स्थान विनीता गोयल ने हासिल किया l

एक ईट एक रूपया सजाओ में सोनाली अग्रवाल प्रथम रही

महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट एक रूपया सिद्धांत के जरिए समाजिक सहयोग की अवधारणा प्रतिपादित की l इस अवधारणा का मोनो सजाने के लिए महिलाओ के जबरजस्त उत्साह था l इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाली अग्रवाल द्वितीय स्थान निकिता अग्रवाल तृतीय स्थान ज्योति गर्ग ने हासिल किया l

नोट गिनने में पुरुषो में विनय महिलाओ में सुनीता रही सबसे तेज

सुबह ग्यारह बजे से अग्रोहा भवन में अग्र समाज से जुड़े महिला व पुरूषों में उत्साह था l इस आयोजन के प्रभारी प्रेम चंद अग्रवाल रतनलाल केडिया मनोज अग्रवाल पायल अग्रवाल रहे l प्रतियोगिता के दौरान

पानिने थूक का उपयोग वर्जित किया गया था l इस प्रतियोगिता में पुरुषो में विनय अग्रवाल महिलाओ में सुनीता शराफ ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया वही पुरुषो में विकास गोयल महिलाओ में डाक्टर खुशबू राहुल अग्रवाल ने दूसरा स्थान स्थान प्राप्त किया l पुरुषो में आशीष अग्रवाल महिलाओ में मेघा गोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया l

कैरम व शतरंज प्रतियोगिता शुरू

आज अपराह्न 2 बजे सामान्य वर्ग हेतु महिला पुरुष सहित मिक्स डबल के लिए कैरम प्रतियोगिता अग्रोहा भवन में शुरू हुई l तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बेस्ट पांच में निर्णय लिया

जाएगा l शतरंज प्रतियोगिता को सफल बनाने शिव शंकर अग्रवाल अमित अग्रवाल शिव तायल संजय तायल नटवर गोयल जुटे हुए है l शतरंज के लिए सत्रह वर्ष से नीचे जूनियर सत्रह वर्ष से ऊपर सीनियर एवम महिलाओ के लिए तीन वर्ग निर्धारित किया गया है l शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के खिलाड़ी भीं शामिल हो रहे है l

हेम्पर सजाओ में रूपाली की सजावट सबसे बेहतरीन

अग्रोहा भवन में अपरान्ह 12 बजे शुरू हुई इस प्रतियोगिता के संबंध में आयोजन से जुड़ी वंदना रतेरिया श्वेता रतेरिया मिताली जिंदल नैना अग्रवाल नीतू बापोडिया आभा गुप्ता ने बताया कि फलों के जरिए ट्रे में सजाया गए हेम्पर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रूपाली गोयल रही वहीं द्वितीय स्थान प्रेरणा अग्रवालने हासिल किया l तृतीय स्थान पर मधु गुप्ता रही

शुरू हुई प्रतियोगिताएं

इसी तरह आज अग्रोहा भवन में में मॉकटेल नमकीन प्रतियोगिता शुरू हुई l नटवर स्कूल में महिला पुरुषों के लिए गोला फेक बालक बालिकाओं के लिए सौ मीटर की दौड़ महिला वर्ग के लिए धीमी स्कूटर

प्रतियोगिता शुरू हुई l अग्रोहा भवन में आज टी वी सीरियल के एक्टर बनो प्रतियोगिता की शुरुवात भी हुई l

आज होने वाली प्रतियोगिताएं
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के छठवें दिन आज गुरुवार को अग्रोहा भवन में प्रातः 11:00 बजे महिला वर्ग के लिए रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा l इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लक्ष्मी अग्रवाल, रश्मि गोयल, सुनीता अग्रवाल, सुरेखा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रितिका बेरीवाल से संपर्क किया जा सकता हैं। इसी तरह दोपहर 12:00 बजे से महिला वर्ग के लिए बर्थडे की वॉल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसके लिए पूजा अग्रवाल (गंज), सुनीता गर्ग, सरोज अग्रवाल, एकता अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, ट्विंकल अग्रवाल, रेखा अग्रवाल (पार्क एवेन्यू) से संपर्क किया जा सकता है। वही दोपहर 2:30 बजे से सामान्य वर्ग के लिए माता माधवी की थाली सजाओ प्रतियोगिता होगी जिसके लिए प्रतिभागी तैयारियों में जुटे हुए हैं । इस प्रतियोगिता की नियम और अन्य जानकारी के लिए तारा बेरीवाल, अनिता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, सविता बट्टीमार, मीनू अजय अग्रवाल, प्रीति महमिया से संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह सामान्य वर्ग के लिए अग्रोहा भवन में ही शाम 4.30 बजे सामान्य ज्ञान का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए मनीष अग्रवाल दवाई, राहुल महमिया, कान्हा

गुप्ता, राहुल बेरीवाल, अनमोल अग्रवाल, विक्रम गुप्ता से संपर्क किया जा सकता है। वही महिला वर्ग के लिए शाम 6:00 बजे चल सखी चर्चा करें प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके लिए किरण अग्रवाल आर के, शीतल अग्रवाल कोतबा, रोमा अग्रवाल, ममता सुहागन, ममता गोयल, पूजा बेरीवाल, सुशीला पालीवाल से संपर्क कर सकते हैं। वहीं रात्रि 8 बजे मौन अभिनय का कार्यक्रम होगा। यह प्रतियोगिता सामान्य वर्ग के लिए रखा गया है। जिसमे प्रतिभागी मौन रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए दीपक डोरा मनोज अग्रवाल कार्ड ललित मित्तल विनोद पालीवाल संजय तायल शिवदयाल विमल मित्तल राजेश अग्रवाल पिंटू से संपर्क कर सकते हैं।

एम सी सी व ब्लैक मांबा सेमीफाइनल जीत कर पहुंची फाइनल
महाराजा अग्रसेन जयंती में क्रिकेट को लेकर अग्र बंधुओ में अपार उत्साह है l क्रिकेट से जुड़ी जानकारी देते हुए दिनेश गर्ग ने बताया कि 17 तारीख को नटवर स्कूल में शुरु क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया l बुधवार को हुए पहला सेमीफाइनल एम सी आर व एम सी सी के मध्य खेला गया l दिलचस्प मुकाबले में एम सी सी जीतकर फाइनल पहुंची l वही दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबला विक्ट्री राईडर्स व ब्लैक मांबा के मध्य हुए l ब्लैक मांबा ने विक्ट्री राईडर्स को हराया और फाइनल पहुंची l आज फायनल एम सी सी व ब्लैक मांबा के मध्य होगा l सभी कैच आठ ओवर्स के हो रहे है l एक टीम में आठ खिलाड़ी शामिल है l

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!