spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने बस एजेंट एवं ऑटो चालकों की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के दिऐ कड़े निर्देश

spot_img
Must Read

जशपुर.19 सितंबर. (रमेश शर्मा)

जशपुर जिले में यात्री बस,ऑटो और स्कूली बसों में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर ने कड़ी चेतावनी दी है. ओड़िसा और झारखंड राज्य का सीमावर्ती जशपुर जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एस. पी. डी रविशंकर ने इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ सभी बस ऑटो व बस चालकों ,ऐजेंट को आमंत्रित किया था.

एस.पी. ने ओड़िसा और झारखंड राज्य का सीमावर्ती जिले में रात्रीकालीन यात्री बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर भी आवश्यक निर्देश दिए .उन्होंने बसों मे ओव्हर लोडिंग तथा अधिक किराया वसूली की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी .

उन्होंने झारखंड एवं दूसरे प्रदेश से आकर वाहन चलाने वालों का पुलिस व्हेरीफिकेशन करने के निर्देष दिये गये।

                   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों को संबोधित कर मुख्य रूप से ऑटो वाहन की पार्किंग, सीटिंग व्यवस्था, वाहन के कागजात एवं शराब पीकर वाहन चलाने के नुकसान के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। झारखंड एवं दूसरे प्रदेष से आकर जशपुर में ऑटो चलाने वालों का पुलिस व्हेरीफिकेशन करने के निर्देष दिये गये, साथ ही उन्हें रेडियमयुक्त प्रिंट में आईडी कार्ड को वाहन में लगाने हेतु कहा गया। 
                      बस एजेंटों से चर्चा कर उन्हें बताया गया कि बस का टिकट का रेट शासन द्वारा तय किया गया, मानक तय दर पर टिकट भुगतान लिया जाये। वाहन दुर्घटना का मुख्य कारण ओव्हर स्पीड है, इस पर नियंत्रण आवश्यक है। कई बार वाहनों में तय संख्या से अत्यधिक सवारी रहते हैं, इस पर नियंत्रण करने हेतु कहा गया। स्कूली बच्चों एवं यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहन ओव्हर स्पीड नहीं चलने हेतु कहा गया। वाहन चालकों को प्रतिबंधित जगह जैसे-अस्पताल, स्कूल, शहर के अंदर, न्यायालय के पास एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों में हॉर्न नहीं बजाने हेतु कहा गया। यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुये उस रूट पर बस एवं ऑटो का परिचालन निर्धारण किया जाये जिससे उनकी संख्या में अनावष्यक वृद्धि न हो एवं यातायात दबाव वृद्धि न हो। बस एजेंट एवं चालकों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है जिससे उनकी समस्या पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।    
                  उक्त बैठक में  राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, जिला परिवहन अधिकारी  विजय निकुंज, सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!