spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

सांस्कृतिक कार्यक्रम की बिखरेगी इंद्रधनुषी मनभावन छटाएं महाराजा अग्रसेन जयंती का विशेष आकर्षण मिस – मिसेस व मिस्टर अग्रवाल की प्रतियोगिता

spot_img
Must Read


मंच पर दिखाएंगे प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के जलवे
रायगढ़।  शहर के आडिटोरियम में आगामी 25 सितंबर की हसीन शाम का हर पल शहरवासियों के लिए बेहद मनभावन व अविस्मरणीय बनेगा। इसका मुख्य सबब महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा आयोजित खास कार्यक्रम मिस – मिसेस अग्रवाल व मिस्टर अग्रवाल प्रतियोगिता का आयोजन है। रंग – बिरंगी झिलमिलाती खूबसूरत रौशनी व मधुर धुन के साथ आडिटोरियम के कैटवॉक पर जब अग्र समाज के इस प्रतियोगिता से जुड़े हुए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा व सौंदर्य की मनभावन इंद्रधनुषी छटाएं बिखेरेंगे तो रविवार की ढलती शाम व रात भी हर किसी के लिए यादगार बनेगी। ऐसा इसलिए कि इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी सदस्याएं व मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा के सभी कार्यक्रम प्रभारी ऐतिहासिक बनाने में पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।


तीन चरणों में होगी प्रतियोगिता
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती रेखा महमिया ने बताया कि मिस व मिसेस अग्रवाल की प्रतियोगिता आगामी 25 सितंबर की शाम चार बजे आडिटोरियम में होगी व संपर्क टीम में पायल अग्रवाल, कविता बेरीवाल, एंकर टीम से मोनिका अक्षय अग्रवाल, मुस्कान वर्षा अग्रवाल, लवली महमिया संगीता अग्रवाल हैं। बहरहाल इस प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिए हैं। यह खास आयोजन तीन चरणों में आयोजित होगी प्रथम कैटवॉक राउंड, दूसरा टैलेंट व तृतीय क्विज राउंड में होगी। वहीं इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी सदस्याएं जुटी हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

संस्कार स्कूल को मिला राष्ट्रीय अवार्ड…देश के टॉप 50 प्रगतिशील और उभरते हुए स्कूल में शामिल रंग लाई शिक्षाविद रामचंद्र की मेहनत

रायगढ़/ जिले की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को फिर से शैक्षणिक राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत करने की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!