spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

भूपेश बघेल गो बेक के नारों के साथ घरघोड़ा में भाजपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन…देखिए वीडियो

spot_img
Must Read

रायगढ- मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से जिले के दौरे पर है आज उनका धरमजयगढ विधानसभा का दौरा कार्यक्रम रहा।इसके पहले लैलूंगा विधानसभा में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के अगुवाई में युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता एवं युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर काले झंडे दिखाते हुए गिरफ्तार हुए।वहीं खरसिया विधानसभा में चपले चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाया गया। धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा में आज सैकड़ों भाजपाइयों ने खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर विरोध दर्ज करवाया, रैली करते हुए घरघोड़ा के मुख्य मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं का समूह भूपेश बघेल गो बेक के नारों के साथ आगे बढ़ रहा था किंतु पुलिस ने उन्हें शर्मा चौक कारगिल चौक पर जबरन रोक दिया। विरोध के स्वर को दबाने के लिए भूपेश की पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया।आज जिले की हर सड़क की हालत बद से बद्दतर हो गई है,कांग्रसी विधायकों द्वारा केवल भूमि पूजन कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रखी है,स्वीकृति के बाद भी वर्षों टेंडर की प्रक्रिया में निकल जा रहे है लेकिन प्रदेश के मुखिया को इससे क्या उन्हें तो प्रायोजित दौरा करना है एवं अपने प्रशासनिक अधिकारियों की सहायता लेकर अपनी योजनाओं का ढिंढोरा पिटवाना है क्या मुख्यमंत्री जी को यह भी नही दिख रहा कि तीन दिवसीय उनके जिले के दौरे में यहां का प्रशासन उन्हें सड़क मार्ग की यात्रा करवाने में भी कतरा रहा है यदि वे जनता के असल शुभचिंतक होते तो धरातल में उतर कर जमीनी सच्चाई को जानने का प्रयास करते लेकिन हवाहवाई उनकी योजना एवं प्रायोजित जय जयकार ने उन्हें असलियत से काफी दूर कर दिया है।आज जिले में निवासरत हर व्यक्ति शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली से परिचित है रोज स्थानीय अखबारों में यहाँ धान खरीदी में हुए भ्रष्टाचार,फ्लाईएश की नियम विरुद्ध परिवहन एवं उनका एकत्रीकरण,ओद्योगिक क्षेत्र में जमीनों की खरीद बिक्री में हो रही धांधली की खबर प्रकाशित हो रही है क्या यह सभी खबर निराधार है क्या मुख्यमंत्री को इस जिले के किसी अधिकारी कर्मचारी में गलती नहीं दिख रही।अरे आपके जनचौपाल की सार्थकता तब होती महोदय जब ग्रामीण अपने कृषि कार्य मे हो रही परेशानी आपको बताता,कोई युवा आपके जनचौपाल में रोजगार की मांग करता, कोई हितग्राही अपने लिए आवास की मांग करता,कोई किसी भृष्ट कर्मचारी की शिकायत करता और उनकी मांग एवं शिकायत पर मौके पर आपके द्वारा न्यायोचित कार्यवाही की जाती पर यहां तो उल्टा ही है आपके दौरे से पहले ही ग्रामीणों को जनचौपाल में आपकी प्रशंसा का पाठ पढ़ाया जा रहा है,आपके अधिकारी उन्हें चाटुकारिता भरे शब्दों का ज्ञान देते नहीं थक रहे।ऐसे दौरे एवं ऐसे जनचौपाल की हकीकत जनता अब जान गई है मुख्य्मंत्री महोदय। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला महामंत्री अरूण धर दीवान, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद,राधेश्याम राठिया,संतोष राठिया, सहनू लाल पैकरा,नरेश बेहरा,सुनील ठाकुर,राजेश पटेल,सुभाष गुप्ता, वेद राणा,राजेश बेहरा,अबूजर खान,रितेश शर्मा,गगन ठाकुर,विकास केशरवानी,विजय डनसेना,रमेश गुप्ता,श्रीकांत राठिया,रंजित कनौजिया,अबूजर खान,राजेश मंहत, सिरोत्तम चौहान,रितेश गुप्ता,मनोज निषाद,बच्चन राठिया,गाजिंद्रो पैकरा,राजीव पंडा,गुरमीत सिंह,गुरमान सिंह,अभिषेक पंडा,गोकुल राठिया,अजय यादव,समय नाथ मांझी,दीपक राठिया,नरेश पोर्ट,जयप्रकाश गुप्ता,सुमंत गुप्ता,अनुज राठिया,कपिलेश्वर गुप्ता,सूरज ठाकुर,वीरेंद्र बरमाली,महेंद्र सिंह ठाकुर,अजीत गुप्ता,अमन सोनी,सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,देव झरिया,अवधेश गुप्ता,रमेश कुम्हार,ऋषि बेहरा,यश सिन्हा,जगदीश यादव,विकास यादव,अंकित गुप्ता,शैलेश चौहान,साहिल नाग,शुभम चौहान,ऋषिकेश सिंह,राजेश यादव,संतोष राय,मोहन साय,दीनदयाल राठिया,सचिन चौहान,विक्की पैकरा,हरीश निषाद,अभिषेक विश्वकर्मा,शैलेश कुर्रे,तुषार होता,पप्पू यादव,कालीचरण, प्रफुल्ल लकड़ा,राहुल सारथी,,डोलेप्रसाद पटेल,लक्ष्मण चौहान, अजय यादव, मित्रभान राठिया, राज गुप्ता, दीपक निषाद, राजा शर्मा, शिवा गुप्ता, विनायक हलवाई, बिट्टू पैंकरा, बरत यादव, विश्वनाथ बेहरा गिरफ्तार हुए।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!