spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

जिला स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर संपन्न वि.वि.के लिए पात्र स्वयंसेवकों का किया गया चयन

spot_img
Must Read


रायगढ़ | शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना जिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत रायगढ़ जिला अन्तर्गत आने वाले समस्त एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन कार्यक्रम शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ में संपन्न हुआ। नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरिया के सरंक्षण एवं विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के मार्गदर्शन में जिला संगठक भोजराम पटेल के संयोजन में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए पात्र स्वयंसेवकों का चयन प्रक्रिया पूर्ण किया गया । जिसमें रायगढ़ एवं नवगठित सारंगढ़ जिला के विभिन्न एनएसएस इकाईयों के स्वयंसेवक शामिल हुए जो विविध परीक्षणों से गुजरते हुए विश्वविद्यालय से जोनल एवं नेशनल स्तर के लिए चयनित

किए गए। आज के चयन परीक्षण कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाने के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने हास्य कलाकार एनएसएस के पूर्व वॉलिंटियर्स एवं जिंदल स्टील प्लांट के सीएसआर विभाग से तरुण बघेल संस्कृति एवं कला परीक्षण के लिए, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्र भूषण सिंह चौबे व्यक्तित्व परीक्षण के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े भंडार के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि दासे बौद्धिक दक्षता के लिए तथा एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल (तारापुर ) ड्रिल परेड एवं शारीरिक दक्षता के लिए विशेष निर्णायक के रूप भूमिका निभाते हुए चयन प्रक्रिया में सहभागिता निभायी | शासकीय पालूराम धनानिया

वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वय ताम्रध्वज साय पैकरा व प्रीति तन्ना टाक के विशेष सहभागिता में चयन प्रक्रिया संपन्न कर 2 छात्र एवं 2 छात्रा स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय स्तर पर सहभागिता केे लिए चयनित किया गया जिसमें कु .सूचि पटनायक शास.महा तमनार व जयाकुमारी कश्यप डिग्री कॉलेज रायगढ़ एवं छात्रों में युवराज सिंह राजपूत पी.डी.कॉलेज रायगढ़ तथा श्रवण कुमार राठिया गवर्नमेंट कॉलेज तमनार को चयनित किया गया । चयन प्रक्रिया में पूर्णतः पारदर्शिता रखते हुए छात्र- छात्राओं के ड्रिल प्रदर्शन सांस्कृतिक प्रस्तुति व्यक्तित्व विकास विचार अभिव्यक्ति इत्यादि विषयों को शामिल करते हुए छात्र -छात्राओं का पात्रता परीक्षण किया गया उक्त संपूर्ण कार्यक्रम जिला संगठक भोजराम पटेल के कुशल व्यवस्थापन एवं कामर्स कालेज के स्वयं सेवकों के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपादित किया गया अंत में सभी निर्णायकों एवं सहयोगियों को विशेष धन्यवाद देते हुए चयन शिविर को विराम दिया गया ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!