कोरबा / सोमवार तड़के लगभग 4:00 बजे रायपुर से रेणुकूट जा रही लग्जरी बस का कोरबा में हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से बस जा टकराई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, दो बच्चे दो महिलाएं भी शामिल थे, वही 12 से ज्यादा लोग

गंभीर रूप से घायल हो गए हैं एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी कोरबा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, सुबह का समय होने के कारण सभी यात्री नींद में गाफिल थे, बांगो थाना क्षेत्र का मामला है जहां मौके पर

पुलिस भी पहुंच चुकी है, टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के परखच्चे उड़ गए हैं दूसरी ओर बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू

किया गया। इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।










