spot_img
spot_img
Sunday, March 16, 2025

महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को धूमधाम से मनाने की चल रही व्यापक तैयारियां

spot_img
Must Read


चक्रधर नगर व चैतन्य नगर जोन की बैठक संपन्न
रायगढ़।   शहर के अग्र समाज के लोग प्रारंभ से महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है। जिसे अग्र समाज के लोग मिलकर भव्यता देते हैं। महामारी कोरोना के कारण दो वर्ष से जयंती को नहीं मना पाए थे परंतु इस बार ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाने की तैयारी में विगत एक सितंबर से अनवरत समाज के लोग मीटिंग ले रहे हैं और आयोजन की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अग्र समाज के बंधुओं ने विगत चार सितंबर को चैतन्य नगर व चक्रधर नगर में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन संबंधित निर्णय लिया गया।
प्रतियोगिता पर दे रहे सुझाव


संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य व पत्रकार अनिल रतेरिया ने बताया कि विगत चार सितंबर को अग्र जोन की बैठक चक्रधर नगर में रखी गई। जिसके अंतर्गत लोगों ने क्वीज प्रतियोगिता, स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजन करने पर भी अपना सुझाव अभिव्यक्त किए। इसी तरह एंकर निर्णायक, जोन प्रभारी व स्लीप बुक के अतिरिक्त विभिन्न संदर्भ में परिचर्चा की गई। वहीं इस मीटिंग में प्रमुख रुप से मनोज बेरीवाल, कमल अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, कमल अग्रवाल, दिलीप वेरायटी, पप्पू भाई श्याम पेंट, संतोष अग्रवाल (शंकर), संतोष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवम हार्डवेयर, निखिल अग्रवाल, अधीश रतेरिया, रवि जिंदल, संजू बंसल , पिंकी अग्रवाल, रिमझिम अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रेणू मित्तल शारदा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रिमा केडिया , आशी अग्रवाल पूजा सिंघल, रितु अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, एम एल गुप्ता सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
चैतन्य नगर में हुई बैठक


संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य अनिल रतेरिया ने बताया कि कार्यक्रम को नव्यता व भव्यता देने के लिए अग्र समाज के बंधुओं ने चैतन्य नगर में भी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत समाज के लोगों ने कार्यक्रम का सही टाइम व पूजा आरती के सही समय पर आयोजित करने पर अपने सुझाव दिए। इसी तरह कार्यक्रम के अनेक महत्वपूर्ण रुपरेखा पर परिचर्चा करते हुए सभी ने अपने – अपने ढंग से सुझाव भी दिए। वहीं इस बैठक में अग्र समाज के पूर्व

विधायक विजय अग्रवाल, मोहन मित्तल, दिनेश गोयल, धीरज मित्तल, उमेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सूपा, विशाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनोज मित्तल, संतोष अग्रवाल, रामावअवतार अग्रवाल, सीए मनोज अग्रवाल होंडा, विलास अग्रवाल, विकास सिंघल, सुशील केडिया, गायत्री अग्रवाल, रेणु गोयल, अंजू अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही। वहीं महाराजा अग्रसेन जी की जयंती जी को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से भव्यता देने में शहर के अग्र समाज के सभी वर्ग के लोग जुटे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!