अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया जिला भाजपा कार्यालय में आयोजन
रायगढ-भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा आज जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम आरिफ बेग की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं राष्ट्र हित मे उनके किए गए कार्यों को याद किया गया।अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र भाटिया ने इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मरहूम आरिफ बेग हमारी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे,उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा के।संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का भी गौरव प्राप्त है।वह भारत के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे।मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले आरिफ बेग प्रदेश सरकार में भी केबिनेट मंत्री का कर्तव्य निभा चुके है।राजनैतिक पदों में रहते हुए इन्होंने राष्ट्र हित मे कई कार्य किए थे।हम सभी कार्यकर्ताओं को इनके जीवन से सीखने की आवश्यकता है।आज इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साहिल मनिहार , जिला महामंत्री असलम हुसैन, चिंटू साबरी जिला कार्य समिति सदस्य व राज्य अल्पसंख्यक समति सदस्य गुलाम रहमान खान रायगढ़ नगर मण्डल के अध्यक्ष हैदर रजा खान दक्षिण अल्पसंख्यक मण्डल के रितेश जैन एवं हमीद अली उपस्थित रहे।