रायगढ़ / 30 अगस्त को गांधीवादी चिंतक व एकता परिषद के संस्थापक पीवी राजगोपाल राजा जी ने केवड़ा बाड़ी रोड स्थित में मूर्ति का अनावरण किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम महापौर जानकी काटजू, डॉ राजू अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, सभी की गरिमा मय उपस्थिति रही। रामकुमार अग्रवाल के पद चिन्हों पर चलना होगा, मूर्तियां तो कई स्थानों पर स्थापित की जाती है लेकिन उनकी महानता को समझना और विचारधाराओं को अपने जीवन में उतारना ही और देश को आगे बढ़ाना होगा राजगोपाल। मूर्ति का अनावरण भव्य तरीके से किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, जननायक को उनके विचारों के लिए एक बार फिर से याद किया गया।










