रायगढ़ – विधायक प्रकाश नायक द्वारा पडिगाव पहुंचकर स्वर्गीय कैलाश पाइक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से उन्हें शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की गई। साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया। विदित हो कि स्वर्गीय कैलाश पाइक कांग्रेसी जनप्रतिनिधि व बी डी सी सदस्य रहे थे। साथ ही विधायक प्रकाश नायक के खास समर्थक माने जाते थे। वही विधायक द्वारा उनके निवास पड़ीगाव पहुंच उनके परिजनों से मिलकर मुलाकात की गई।वही इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों में किरण पंडा ,विवेक सिंघानिया ,कमल प्रधान ,ऋतिक नायक ,किशोरी कसेर,कमल प्रधान ,आशीष जायसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।










