रायगढ़ – रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन के पर्यावरण संरक्षण रथ द्वारा नगर के हेमू कलानी चौक, अम्बेदकर चौक, चक्रधरनगर चौक सहित विजयपुर व ग्राम गोपालपुर में पौध वितरण किया गया। उक्त रथ से नगर के हेमू कलानी चौक, अम्बेदकर चौक और चक्रधरनगर चौक के आस-पास के मुहल्लों सहित कई ग्राम के लोगों ने अपने आवश्यकता के अनुरूप पौधे लेकर रोपित किया। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण रथ के संचालन का मूल मकसद भी उन लोगों तक पौधा पहुंचाना है, जिनको पौधा रोपित करना तो है, किन्तु वे समयाभाव के कारण या कई अन्य कारणों से पौधा लेने नर्सरी नहीं जा पा रहे हैं। वैसे लोगों तक पर्यावरण संरक्षण रथ पहुंच कर पौधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है और इस कारण से गत दिनों पौध वितरण के दौरान देखा गया कि लोग स्व रूचि से आकर पर्यावरण संरक्षण रथ से पौधा लेकर अपने बाड़ी, घर आदि में रोपित कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण रथ के विषय में गोपालपुर निवासी जयंत प्रधान कहते हैं कि ऐसी पहल प्रशंसनीय है। क्योंकि लोग अपने अन्य दैनिक आवश्यकताओं के कारण व्यस्त होते हैं, जिससे वे अपनी ऐसी आवश्यकताओं को कभी-कभी पीछे छोड़ देते हैं। पौधरोपण को मैं आवश्यकता इसलिए कह रहा हूं कि पौधा लगाना और उसे संरक्षित करना तो ग्रामीण क्षेत्र की अपनी जरूरत होती है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र का पूरा जीवन पौधों पर ही एक चक्रीय पद्धति से चलता है और लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति फल-फूल, सब्जी, अनाज आदि के रूप में पौधों से ही करते हैं। इसे इस तरह भी कहा जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों से उत्पादित खाद्य पदार्थ पर ही नगरीय क्षेत्र के लोगों का भी जीवन आश्रित होता है, तो यह भी सही है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण का महत्व अधिक होता है और यही कारण है कि यह पर्यावरण संरक्षण रथ चलाया जाना प्रशंसनीय है।
रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन द्वारा नगर के कई स्थानों सहित विजयपुर और गोपालपुर में किया गया पौध वितरण
Must Read