रायगढ़/ एमएसपी प्लांट जामगांव में दर्दनाक हादसा, सोमवार को जहां फीटर के पद पर कार्यरत लक्ष्मण साहू निवासी ग्राम अमोरा थाना मूलमुला जो काम कर रहा था जिसकी दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के एसआईडी यूनिट कन्वेयर बेल्ट चालू हालत में था इसी दौरान उस पर प्लेट चिपकाने का कार्य कर रहा था, कंपनी के अधिकारी ये काम को करवा रहे थे

हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी मौका से रफू चक्कर हो गए, मानो इस घटना से उनका कोई वास्ता ही नहीं है मृतक के शव को मेडिकल के कॉलेज लाया गया है।
अस्पताल आए सहकर्मी ने बताया कि कन्वेयर बेल्ट को बंद करके भी काम कराया जा सकता था लेकिन मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारी ने मशीन बंद करने से साफ इनकार कर दिया इसी लापरवाही के चलते एक मजदूर की असमय मौत हो गई। इस हादसे से दूसरे मजदूर भी डरे हुए हैं कि कल उनके साथ भी ऐसी कोई अप्रियघटना ना हो जाए। चक्रधर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच में शुरू कर दी गई है।

वैसे तो एमएसपी प्लांट में लापरवाहियों का भंडार है जहां आए दिन किसी न किसी मासूम मजदूर की मौत हो जाती है। फिर मामले को रफा दफा करने के लिए कंपनी जी जान लगा देती है। बिना सेफ्टी सुरक्षा, मानकों का पालन नहीं जाता है। औद्योगिक सुरक्षा विभाग की भी लापरवाही नजर आ रही है जो इन उद्योगों को खुली छूट दी गई है की अपनी मनमानी कर सके।










