spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

मतदाता गहन पुनर्निरीक्षण को लेकर रोडोपाली मंडल में प्रभारियों की बैठक सम्पन्न…पूर्व मंत्री के निवास में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,संसदीय सचिव सुनीति राठिया एवम मण्डल प्रभारी अशोक अग्रवाल सहित सभी शक्तिकेन्द्र के प्रभारी हुए शामिल

spot_img
Must Read

तमनार:- मतदाता विशेष गहन पुनर्निरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाने एवं मिशन मोड में संचालित करने हेतु लैलूंगा विधानसभा के रोडोपाली मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया के निवास स्थान पर किया गया।

बैठक में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया,मंडल प्रभारी एवं जिला सहप्रवक्ता अशोक अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष श्री सरोज बेहरा,सभी 11 शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने एसआईआर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। हर पात्र नागरिक का नाम शामिल हो और मृत अथवा डुप्लीकेट नाम हटाए जाएं,यही हमारा प्रथम उद्देश्य होना चाहिए। चुनाव सिर्फ दिन भर की प्रक्रिया नहीं,बल्कि पूरी तैयारी और सही दस्तावेजों पर आधारित व्यवस्था है। इस अभियान को हम मिशन मोड में आगे बढ़ाएं।
छाया विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया ने प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 04 दिसंबर के बाद युवाओं को विशेष रूप से वोटर सूची से जोड़ना हमारा महत्वपूर्ण कार्य होना चाहिए। 18वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी युवक-युवतियों तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि रोडोपाली मंडल मतदाता पुनर्निरीक्षण का मॉडल बनकर सामने आए और पूरे प्रदेश में रोडोपाली मण्डल की गरिमा में वृद्धि हो।

मण्डल के प्रभारी व जिले के सह प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने सभी पदधिकारियो से अनुरोध करते हुए कहा कि यह अभियान केवल औपचारिक सरकारी प्रक्रिया नहीं,बल्कि जनजागरण का व्यापक अभियान है। BLO तथा कार्यकर्ताओं के बीच सुदृढ़ समन्वय अपेक्षित है जिससे गहन पुनर्निरक्षण का कार्य सरलता पूर्वक सम्पन्न हो।फार्म-6, 7 और 8 की जानकारी देते हुए अशोक अग्रवाल ने कहा कि इन फार्मो के माध्यम से घर-घर पहुंचना और सही विवरण संकलित करना ही इस अभियान की सफलता की कुंजी है।

बैठक के और भी प्रमुख निर्णय लिए गए जिसमे BLO के साथ नियमित समन्वय स्थापित करने का निर्णय,घर-घर सर्वे एवं सत्यापन द्वारा नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य,फार्म-6,7 एवं 8 भरवाने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय,सोशल मीडिया व जनसंपर्क माध्यमों से जनजागरण बढ़ाने की योजना की बात रखी गई।

अंत मे सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ हर घर मतदाता,हर मतदाता पहचान के संकल्प के साथ रोडोपाली मंडल ने इस अभियान को मॉडल मंडल के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष श्री सरोज बेहरा द्वारा किया गया तथा आभार महामंत्री झुकलाल ने किया।उक्त जानकारी महामंत्री महेंद्र पटेल द्वारा दी गई।आज की बैठक में संबलपुरी मण्डल के महामंत्री खुशी अजय,भारत पंडा,गोविंद डेहरी,विद्याधर साव,राजेन्द्र थवाईत,ज्ञानेश प्रधान,हेमलाल साव,शोभाराम बेहरा,लवकुश राठिया,कुलदीप पटेल,अशोक पटेल,मिनकेतन भगत,उमेश सिदार,शंकर डनसेना,छुहारा यादव,उद्धव पंडा,जय गुप्ता,उसद पटेल सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!