रायगढ़। रायगढ़ अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज रायगढ़ द्वारा विशाल अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक – युवती परिचय सम्मेलन 25 – 26 अक्टूबर को अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे पूरे प्रदेशभर के अग्रवाल समाज के युवक युवती शामिल होने वाले है।
इस सम्मेलन मे अब तक 450 से अधिक युवक-युवतियों ने अपने अभिभावकों के माध्यम से संस्था को बायोडाटा भेजा है। 140 से अधिक युवक-युवतियों ने प्रतिभागी के रूप में उपस्थिति की स्वीकृति संस्था को प्रदान कर दी है। सभी राज्य के अग्र प्रत्याशी ले रहे भाग वहीं इस संबंध में कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि विभिन्न जिलों के अलावा निकटवर्ती राज्य, उडीसा, झारखंड व मध्यप्रदेश के सैकड़ों अविवाहित योग्य प्रत्याशी एवं उनके अभिवावकगण शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले अग्र बंधुओं के लिए आवास भोजन की व्यवस्था होगी। साथ ही स्थानीय प्रत्याशी सम्मेलन के दिन अपना पंजीयन करा सकते है।
भजन संध्या का होगा आयोजन
दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के अंतर्गत शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायिका नेहा पांडे भजनों की प्रस्तुति देंगी। 26 अक्टूबर को अग्रबंधुओ का दीपावली मिलन का आयोजन भी होगा। अग्रोहा धाम के अध्यक्ष सुशील मित्तल, बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा ने सभी अग्र बंधुओं को इस समाज की महती आवश्यकता एवं नए रिश्तों के एक अच्छे अवसर के लिए सभी अभिभावक विवाह योग्य युवक – युवतियों को अपना पंजीयन कराकर कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया है।










