रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जगत जी के निर्देशन और अंधत्व जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर मीना पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्टूबर माह दूसरे गुरुवार दिनांक 09.10.2025 को रायगढ़ सहित समस्त विकास खण्डो में विश्व दृष्टि दिवस मनाया जा रहा है।
जिला अंधत्व नोडल अधिकारी डॉक्टर पटेल जी ने बताया कि इस वर्ष 26वाँ दृष्टि दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 2000 से विश्व दृष्टि दिवस मनाते आ रहें है। आगे उन्होंने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि आँखों कि देखभाल के महत्व पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करना और सभी को अपने आँखों से प्यार करने के लिए प्रेरित करना है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर दा प्रिवेशन आफ ब्लाइंडनेस (IAPB )ने विश्व दृष्टि दिवस 2025 के लिए “LOVE YOUR EYES ” थीम बनाया गया है।
इस कार्यक्रम में आगे इन बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया। 1.प्रदेश में दृष्टिहीनता का प्रमुख कारण मोतियाबिंद है, जिसका एकमात्र उपचार ऑपरेशन है।आई ओ एल ऑपरेशन प्रदेश के मेडिकल कॉलेज ,जिला चिकित्सालयों, एवं स्वयं सेवी अस्पतालों में निः शुल्क किये जाते है। 2.मोतियाबिंद का ऑपरेशन किसी भी ऋतू (ठंड, गर्मी, बरसात )में कराया जा सकता है।ऑपरेशन के लिए मोतियाबिंद का पकना जरुरी नहीं है। 3.दृष्टि दोष कि जाँच कराकर दृष्टिहीनता से बचा जा सकता है। 4.सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में आँखों की जाँच निःशुल्क की जाती है। 5.आँखों को धूल, धुप, धुँए, अतिशाबाजी, तीर कमान, गिल्ली डंडा, दुर्घटना एवं चोंट लगने से बचाये। 6. 80 प्रतिशत अंधत्व को उपचार एवं सावधानी के द्वारा रोका जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में जिला अंधत्व नोडल अधिकारी डॉक्टर मीना पटेल जी एवं लोइंग के नेत्र सहायक अधिकारीयों के साथ साथ अन्य ब्लाकों से आये नेत्र सहायक अधिकारी लोंग उपस्थित रहें।










