रायगढ़ / जिले के ग्राम सरायपाली में स्थित उद्योग श्री रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में गत 19 सितंबर को
छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार “छतीसगढ़ रजत समारोह-2025” के उपलक्ष्य मे एक वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर आहर्निश अग्रवाल (एमबीबीएस), डॉक्टर विनोद एवं डॉक्टर जय शंकर प्रधान ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की।प्लांट के संचालक हरबिलास अग्रवाल ने कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के स्वस्थ रहने के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती रहेगी ताकि प्लांट के कर्मचारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके ।
इस आयोजन मे प्लांट के कर्मचारियों के साथ आसपास के ग्रामीणों के भी स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उनको उचित दवाएं एवं मार्गदर्शन भी दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की।
रुपानाधाम स्टील में निशुल्क चिकित्सा शिविर से जरूरतमंद हुए लाभान्वित…समाजसेवी की अनोखी पहला…प्लांट के कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीणों का भी स्वास्थ्य परीक्षण
Must Read










