spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

खरसिया विधायक उमेश पटेल की छवि धूमिल करने का प्रायस करने वालो पर अपराध दर्ज करने की हुई माँग…नगर कांग्रेस कमेटी किरोड़ीमल नगर ने थाना प्रभारी कोतरा रोड़ को सौपा ज्ञापन

spot_img
Must Read

खरसिया के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल की छवि को धूमिल करने का प्रयास भाजपा नेताओ द्वारा सोसल मीडिया में लगातार किया जा रहा है, सोसल मीडिया पर बीजेपी नेताओं द्वारा कथित अशोक चिन्ह के अपमान को लेके हंगामा कर झूठे तथ्यहीन भ्रामक प्रचार करते हुए फर्जी एफ आई आर दर्ज करने की मांग बीजेपी द्वारा की गई थी, जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नगर कांग्रेस कमेटी किरोड़ीमल नगर के द्वारा कोतरा रोड थाना प्रभारी को बीजेपी नेताओ पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई ज्ञापन में कहा गया कि
दिनांक 16 सितंबर 2025 को रायगढ़ में कांग्रेस पार्टी की वोट अधिकार रैली आयोजित थी जिसका नेतृत्व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान के छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी श्री सचिन पायलेट जी कर रहे थे उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक खरसिया माननीय उमेश पटेल सहित दिग्गज कांग्रेसी नेतागण शामिल थे
काफिले के उस वाहन जिसमें सचिन पायलेट लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे उस वाहन के बोनट पर ही माननीय उमेश पटेल उसमें लगे बैनर पर बैठे थे बैनर में वोट अधिकार यात्रा के चक्र आकृति वाली एक वोटर अधिकार की प्रतीक तस्वीर थी जिसे लेकर भाजपा के नेतागण अशोक चिन्ह कहकर उसके अपमान किए जाने का अनर्गल आरोप लगा कर एक साफ सुथरी छबि वाले कांग्रेस विधायक उमेश पटेल जी के विषय में जिस प्रकार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में टिप्पणी कर रहे है वह कतिपय क्षमा योग्य नहीं है ।
कांग्रेस पार्टी इस विषय पर श्रीमान थाना प्रभारी से अनुरोध करती है कि शीघ्रातिशीघ्र दोषी भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपराध पंजीबद्ध कर उन पर कार्यवाही करे ताकि ताकि भविष्य में अमन शांति वाले रायगढ़ जिले में अफवाह फैलाकर कोई विघ्न संतोषी सत्ता से जुड़े कार्यकर्ता अपना राजनीतिक पहुंच का प्रभाव दिखाकर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मानहानि न कर सके।
माननीय थाना प्रभारी महोदय जी कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है जो अनुशासन के दायरे में कार्य करती है,अतएव आपसे सकारात्मक व अपेक्षित कार्यवाही चाहती है यदि दोषि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कानून और व्यवस्था के तहत लोकतांत्रिक संविधान का पालन करते हुए कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम बड़े आंदोलन करेंगे लेकिन अपने नेता उमेश पटेल के दामन को दागदार नहीं होने देंगे।
इसकी प्रतिलिपि श्रीमान आई जी बिलासपुर संभाग और श्रीमान एस पी रायगढ़, और
श्रीमान सायबर क्राइम अधिकारी को दी गई है ।
उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा नगर कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद सिदार पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा पूर्व पार्षद मोहम्मद इक़बाल उमेश चौहान अमित सिदार पार्षद गण कमलेश यादव अजय राय सुरेश साहू कृष्णा चन्द्रा सुदामा चौहान दुर्गेश साहू सालिक राम साहू विमल तांती धनेंद्र चंद्रा अविनाश सिंह शिवराज चौहान सहित सैंकड़ों की संख्या में कांगेसजन उपस्थित थे

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!