spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

राजस्थानी लोक नृत्य की बिखरी खूबसूरत छटाएँ तो फैंसी ड्रेस कार्यक्रम ने लगाया चार चाँद

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

ऑडिटोरियम में घूमर व कालबेलिया नृत्य ने बांधा समां

शहर में महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन की धूम

रायगढ़ / शहर के अग्रोहा भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती की खुशी में विविध प्रतियोगिता व एक से बढ़कर एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अग्र समाज के सभी उम्र के लोग अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं। भव्य इस आयोजन के अंतर्गत आज आठवें दिन अग्रोहा भवन में आयोजित समधी माला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान व ऑडिटोरियम में आयोजित मनभावन राजस्थानी लोक नृत्य और खास अग्र समाज की महिलाओं के लिए आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को देखकर हर किसी का मन मंत्रमुग्ध हो गया और पूरा सदन तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंजायमान हो गया।

माला की खूबसूरती देखते ही बनी – – श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के कार्यक्रम अंतर्गत अग्रोहा भवन में आज 19 सितंबर को सुबह दस बजे समधी माला बनाओ फ्री स्टाइल प्रतियोगिता प्रभारी रजनी महमिया, पूजा सिंघानिया, प्रकृति अग्रवाल, डिंपल केडिया व बरखा अग्रवाल के सानिध्य में हुई। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपने हुनर से इतनी खूबसूरत ढंग से समधी की माला बनाई। जिसे देखकर उपस्थित लोग अत्यंत ही हर्षित हो गए व सभी प्रतिभागियों के हुनर की सराहना की गई।

ज्ञानवर्धक रहा सामान्य ज्ञान – – दोपहर तीन बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सामान्य वर्ग में प्रभारी कौशल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अनमोल अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में हुई। जिसमें अनेक प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं इस प्रतियोगिता का प्रयोजन बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा को समयानुसार प्रखर बनाना। इस प्रतियोगिता में भी सभी प्रतिभागियों ने अपने बुद्धि कौशल का परिचय दिया जो बेहद ही खा रहा।

ऑडिटोरियम में मनभावन रंगारंग राजस्थानी लोकनृत्य –
दीप प्रज्वलन से शुभारंभ – – कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि सागर महमिया, हेमसागर सूपा, पवन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, सुरेश बट्टीमार, मुकेश मित्तल कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा अध्यक्ष अनूप रतेरिया की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया ।वहीं अतिथियों ने भी कैटवॉक पर चलकर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।

श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सदस्यों ने किया अभिवादन – – कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अग्रसेन आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक ब्लूचीप, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, मनीष दवाई, मनीष पालीवाल, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया, आर्यन अग्रवाल, कमलेश रतेरिया ने कैटवॉक पर चलकर उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया।

राजस्थानी लोक नृत्य ने बांधा समां – – शाम सात बजे राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता प्रभारी पूजा सांवडिया, संचिता गुप्ता, अजिता अग्रवाल, स्नेहा गोयल, सीमा गुप्ता, रीना तायल के सानिध्य में शहर के पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने राजस्थानी खूबसूरत परिधानों में सजकर।राजस्थान के लोक नृत्य की मधुर धुन के साथ ऐसी मनभावन प्रस्तुति दी। जिसे देखकर उपस्थित लोग भी निहाल होकर झुमने लगे।यह कार्यक्रम सबसे विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जो हर किसी के लिए यादगार बन गया।

और जब चले कैटवॉक पर – – इसी तरह रात आठ बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए फ्री स्टाइल प्रतियोगिता प्रभारी आंचल अग्रवाल, श्रद्धा मित्तल, दीपा दीपक अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल (कोसा) दीपा दीपक अग्रवाल व सुरेखा विनय अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में हुई। इस प्रतियोगिता में अग्र समाज की महिलाओं ने बेहद उत्साह के साथ भाग लीं। वहीं जब वे खूबसूरत फैंसी ड्रेस के साथ कैटवॉक पर तमाम उपस्थित लोगों को मधुर गीत – संगीत व बिखरी इंद्रधनुषी माहौल में अभिवादन करते कैटवॉक पर नजर आईं तो पूरा परिवेश बेहद ही खुशनुमा हो गया। वहीं इस यादगार प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया और सभी ने इस मनभावन कार्यक्रम की सराहना की। इसी तरह कार्यक्रम के अन्तर्गत अनेक अग्र समाज के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी हर्षित हो गए।

जज टीम की रही विशेष भूमिका – – कार्यक्रम में जजमेंट टीम से कोमल बापोड़िया, प्रियंका अग्रवाल, निशा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मंजू गर्ग, सीमा अग्रवाल, बैजंती अग्रवाल, रजनी बैजणियां व निशा अग्रवाल की विशेष भूमिका रही। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता ने शानदार ढंग से किया। इनके संचालन की सभी ने सराहना की।

इनको मिला विजेता का खिताब – – राजस्थानी लोक नृत्य की मनभावन प्रस्तुति में प्रथम राजस्थानी पूतानी शाल्वी अग्रवाल, सृष्टि बेरीवाल , मेघा अग्रवाल, दामिनी अग्रवाल, रंगीलो रास द्वितीय राशि अग्रवाल, रिया बट्टीमार, अदिति गुप्ता व तृतीय रंगीली जोड़ी चाहत और त्रिशा ने स्थान हासिल कर कमाल किया। इसी तरह फैंसी ड्रेस के मनभावन कार्यक्रम में प्रथम दीप्ति आशीष गोयल, द्वितीय स्नेहा गोयल और तृतीय पहल अग्रवाल ने हासिल कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया।

आज सिक्के सजाओ प्रतियोगिता – – श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 20 सितंबर को सुबह 10 बजे अग्रोहा भवन में सिक्का सजाओ प्रतियोगिता प्रभारी शीतल अग्रवाल (बालाजी) सीमा मुकेश अग्रवाल, सीमा जिंदल, वंदना बंसल व श्वेता मोदी के सानिध्य में होगी व 11 बजे कृत्रिम रंगोली प्रतियोगिता प्रभारी सोनिया गुप्ता (चाकलेट) सीमा अग्रवाल कालू, अमिता सांवडिया, रश्मि बैजणियां, श्वेता बेरीवाल, मीनू निगानिया और दोपहर दो बजे 15 से अधिक उम्र के लिए रामा पेंटिंग प्रभारी अमित अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, संस्कृति पालीवाल व दोपहर तीन बजे रुबिक क्यूब – माइंड गेम बालक – बालिका 18 वर्ष तक प्रभारी अंजना अनिल अग्रवाल, उमा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीता अग्रवाल, रानू मोदी, अंजू छपारिया व श्वेता अशोक अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी। इसी तरह शाम पांच बजे डांस पे चांस 7 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए प्रतियोगिता प्रभारी श्वेता रतेरिया, बरखा रतेरिया, अनिता कमल अग्रवाल, वृंदा रतेरिया, राशि अग्रवाल के सानिध्य में होगी। वहीं रात आठ बजे निगम ऑडिटोरियम में खास मिस एंड मिसेज अग्रवाल का आयोजन मिस प्रभारी प्रगति अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, डॉ अंशिका, अलीशा सांवडिया लवली महमिया व मिसेज प्रभारी शालिनी मोदी, कोमल अग्रवाल (डीपीएस) चाहत अग्रवाल (एन आर) वर्षा बंसल, प्रिया जिंदल व ग्रूमिंग आंचल अग्रवाल तुलसी, कशिश अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक रेखा महमिया के विशेष मार्गदर्शन में होगी।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले

स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, NTPC लारा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!