spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Saturday, December 6, 2025

आरती थाल, श्याम प्रभु की माला व योगा चैलेंज सहित विविध प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

शहर में  यादगार ढंग से मनाया जा रहा महाराजा अग्रसेन जयंती

आयोजन को सफलता देने में जुटे अग्रसेन आयोजन समिति

रायगढ़ /  अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जयंती की खुशी में समाज के लोगों के स्वस्थ मनोरंजन व उनकी छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न निर्धारित स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की पहल से किया जा रहा है। जिसमें समाज के लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के छठवें दिन आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत आरती थाल सजाओ, श्री श्याम प्रभु की माला, योगा चैलेंज, नोट गिनो, मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति सहित एक से बढ़कर एक प्रतियोगिता आयोजित हुई। जो हर किसी के लिए बेहद खास व यादगार रहा।

श्याम प्रभु के लिए बनाए खूबसूरत माला – – अग्रोहा भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल ब्लू चीप व मनीष दवाई ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं थाली सजाओ प्रतियोगिता प्रभारी सरोज अग्रवाल, मंजू अग्रवाल (चिराग), रिंकी केडिया, नेहा अग्रवाल कार्ड, रमा अग्रवाल, कविता अग्रवाल के सानिध्य में हुई। इस प्रतियोगिता में समाज की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इनके द्वारा बनाई गई खूबसूरत थाली को उपस्थित सभी लोगों ने बेहद सराहा इसी तरह श्याम मंदिर में अग्र समाज के सम्मानीय सदस्य प्रदीप गर्ग व मनीष पालीवाल ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर श्याम मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया व सुबह 11बजे श्री श्याम प्रभु का श्रृंगार (माला से) प्रभारी बबिता अग्रवाल लेंध्रा, कविता बंसल, सीमा संजय अग्रवाल, ज्योति गोयल, रश्मि गोयल, मंजू गर्ग व संगीता अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित हुई।प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई मनभावन माला को देख उपस्थित लोग अत्यंत ही हर्षित हुए व उनकी प्रतिभा की बेहद सराहना किए।

बेहद खास रहा नोट गिनो व योगा चैलेंज – – कार्यक्रम के अन्तर्गत अग्रोहा भवन में नोट गिनो प्रतियोगिता का आयोजन अग्रोहा भवन में प्रभारी रतन केडिया, अरुण मोदी, अजय बेरीवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (होंडा) पंकज होंडा के सानिध्य में हुई। इस प्रतियोगिता ने हर किसी को आनंदित किया। इसी तरह योगा चैलेंज करो योग रहो निरोग अग्रोहा भवन में ही शाम चार बजे प्रभारी स्मिता सिंघल, रिंकी गोयल, अंजू अग्रवाल, शीतल अग्रवाल (गंज) प्रिया अग्रवाल (गंज) ममता गोयल, ज्योति राजेश अग्रवाल, ममता शिव अग्रवाल, सारिका अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया गया और इसमें लगभग 80 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर स्वस्थ रहने के लिए योगा जरुरी है का संदेश दिया जो हर किसी के लिए खास रहा। इसी तरह अग्रोहा भवन में ही शाम चार बजे बालक – बालिका 9 से 15 वर्ष तक मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति प्रतियोगिता प्रभारी रमा अग्रवाल, मंजू चिराग अग्रवाल, रिंकी केडिया, अंकिता नितेश अग्रवाल व शिखा अमित तायल के सानिध्य में हुई व शाम 4.30 बजे फायर लेस कुकिंग पुरुष वर्ग (फ्री स्टाइल) प्रभारी ममता अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, पुष्पा गोयल, रेणु मित्तल व रेखा गोयल के निर्देशन में की गई।

पहली बार अन्न प्राशन का कार्यक्रम – – पहली बार खास शिशुओं के लिए अन्न प्राशन का विशेष कार्यक्रम शाम 5.30 बजे अन्न प्राशन संस्कार 5 से 9 माह के बच्चों के लिए प्रभारी पारुल गुप्ता, लक्ष्मी अग्रवाल, सुनीता चैम्बर, बिंदिया मोदी, अंजू अग्रवाल, अनिता नरेडी व अंजू गोयल के विशेष मार्गदर्शन में किया गया जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही इस कार्यक्रम से सभी प्रभावित हुए। इसी तरह बॉलीवुड थीम पर खास कार्यक्रम बालक व बालिका 4 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए शाम 6.30 बजे अग्रोहा भवन में प्रभारी रजत मोदी, अदिति अग्रवाल, शिखा अग्रवाल (तुलसी) वंशिका मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता के सानिध्य में की गई। जिसमें समाज के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।इसी तरह शाम को दादी समिति की सभी सदस्यों ने 108 दीपों से महाराजा अग्रसेन की महाआरती की और अग्रोहा भवन जय श्री अग्रसेन महाराज के जयकारे से गुंजायमान हो गया। वहीं सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रभारीगण व आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

आज का कार्यक्रम – – कार्यक्रम के अन्तर्गत आजू18 सितंबर को अग्रोहा भवन में सुबह 11 बजे प्रभारी दर्पणा सिंघल, मीना बेरीवाल, किरण मित्तल, संतोष चिराग, मंजू डालमिया, रेखा गुप्ता, कांता अग्रवाल, ममता कमल अग्रवाल व विनीता मित्तल के सानिध्य में सथिया छाबड़ी होगी व दोपहर दो बजे अग्रोहा भवन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सामान्य वर्ग में प्रभारी सीमा रतेरिया, पायल अग्रवाल, रानू मित्तल, वंदना रतेरिया, हेमा जय अग्रवाल, ममता सतीश अग्रवाल, रोहिणी अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगी। इसी तरह शाम को चार बजे सामान्य वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रभारी प्राची अग्रवाल, लता अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, पूजा सजन अग्रवाल, प्राची अग्रवाल के सानिध्य में होगी। इसी तरह शाम को 5 बजे हास्य ठिठोली का शानदार कार्यक्रम खोडिया प्रभारी किरण अग्रवाल (राधे) वंदना दिनेश अग्रवाल, संगीता रतेरिया, लक्ष्मी अग्रवाल, पिंकी गोयल, रितिका बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी व शाम सात बजे अग्रोहा भवन में ही रील बनाओ फ्री स्टाइल की प्रतियोगिता प्रभारी आंचल रिषभ अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, शिल्पी कल्पेश अग्रवाल, निशु जिंदल व मोनिका अमलडीया के सानिध्य में होगी।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!