रायगढ़ / रायगढ़ में चक्रधर नगर अत्तरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति द्वारा अंबेडकर चौक में लाल किला पंडाल में मां भवानी विराजमान होगी
यह दुर्गा उत्सव 55 वा होगा जो की इस वर्ष आकर्षण का केंद्र रहेगा दिल्ली का लेजर लाइट शो प्रमुख होगा। ऑपरेशन सिंदूर के थीम में माँ की शक्ति के साथ देशभक्ति का अनोखा प्रदर्शन भक्तों को देखने के लिए मिलेगा
इस भव्य लाल किले में 20 फीट चौड़ा वह 14 फीट ऊंचा विशाल माता रानी विराजमान होगी तथा पंडाल के अंदर और बाहर की सजावट ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित रहेगा जो बहादुर सेना को समर्पित रहेगा।
इसके साथ ही विगत 4 वर्षों से समिति द्वारा 301 सहयोग राशि के साथ और राशि वाले दानदाताओं के लिए माता रानी के प्रसाद के रूप में बहुत सारी मां का बंपर उपहार देने की परंपरा भी चालू किया गया है जिसमें इस वर्ष 89 भाग्यशाली दानदाताओं को उपहार साथ ही हमारे जो सहयोगी सदस्यों के लिए भी विशेष उपहार समिति द्वारा रखा गया है।
प्रथम पुरस्कार, टाटा पांच कर
द्वितीय पुरस्कार, बुलेट
तृतीय पुरस्कार, होंडा एक्टिवा
चतुर्थ पुरस्कार, होंडा शाइन
पांचवा पुरस्कार, फ्रिज
छठव ा पुरस्कार, वाशिंग मशीन
सातवा पुरस्कार, टीवी
आठवां पुरस्कार, कुलर
नौ वां, ट्रॉली बैग
दसवां पुरस्कार, मिक्सी
ग्यारवाहवां पुरस्कार, चांदी का सिक्का










