spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Saturday, December 13, 2025

सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” की पहचान बनेगा “अप्पू राजा”, मुख्यमंत्री ने स्वच्छता शुभंकर को किया लोकार्पित

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़ में स्वच्छता जागरूकता को नया आयाम देगा शुभंकर “अप्पू राजा

रायगढ़, 07 सितंबर 2025//छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह के अंतिम दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नगर निगम रायगढ़ में अभिनव पहल स्वच्छता जागरूकता के शुभंकर “अप्पू राजा” लोकार्पित किया। इस पहल का उद्देश्य “सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” की परिकल्पना को मूर्त रूप देना और शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करना है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, महापौर श्री जीवर्धन चौहान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिकगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि रायगढ़ को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में “सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” एक नया अध्याय जोड़ेगा। यह पहल न केवल स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करेगी, बल्कि शहरवासियों में जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करेगी। स्वच्छता तभी स्थायी होगी, जब इसे आदत और संस्कृति का हिस्सा बनाया जाए।” उन्होंने कहा कि यह अभियान रायगढ़ को प्रदेश के आदर्श शहरों की श्रेणी में स्थापित करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

नगर निगम रायगढ़ के आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि लंबे समय से शहर में सफाई और कचरा प्रबंधन की दिशा में व्यापक अभियान चलाए जा रहे हैं। सघन सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, सौंदर्यीकरण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को गति देने के सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़ पहल शुरू की गई है। विदित है कि रायगढ़ नगर निगम द्वारा शहर स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। पिछले 10 वर्षों में जब से स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हुई है तब से रायगढ़ नगर निगम की रैंकिंग देखें तो इस वर्ष सबसे अच्छी रैंकिंग रही है। शुभंकर “अप्पू राजा” की शुरुआत शहर में स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी के भाव को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। ताकि अगले वर्ष रायगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 शहरों में शामिल करवाया जा सके। यह रायगढ़ शहर के साथ शहरवासियों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम रायगढ़ के इस प्रयास को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो नागरिकों की भागीदारी से रायगढ़ को स्वच्छता और सौंदर्य का आदर्श मॉडल भी स्थापित करेगी।

*कौन है शुभंकर “अप्पू राजा”*
रायगढ़ जिले की पहचान हाथियों से है, इससे प्रेरित होकर ही प्रतीकात्मक रूप से छोटे हाथी के स्वरूप को स्वच्छता जागरूकता के शुभंकर के रूप में चुन कर अप्पू राजा नाम दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के रजत जयंती वर्ष में, नगरीय प्रशासन विभाग के स्वच्छ एवं सुंदर शहर के निर्माण के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु , सुग्घर रईगढ़ -आरूग रईगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए , आम जनमानस को स्वच्छता के संबंध में जागरुक करने में शुभंकर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी के कर कमलों द्वारा 5 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम के दौरान किया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो संचालन को सुव्यवस्थित करने ट्रैफिक डीएसपी ने की बैठक

ऑटो चालकों को आईडी कार्ड रखने और ऑटो नंबरिंग सिस्टम में चलाने के दिए निर्देश रायगढ़,  । रायगढ़ रेलवे स्टेशन...

More Articles Like This

error: Content is protected !!