spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा साइबर अपराधों से सतर्क

spot_img
Must Read

रायगढ़, 2 सितंबर। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधिकारियों और भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया। इस जागरूकता रथ के साथ नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों का दल भी मौजूद है, जो शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों को साइबर ठगी के तरीकों और उनसे बचाव की जानकारी देंगे।

सुबह एसपी कार्यालय में एसबीआई द्वारा तैयार किया गया यह जागरूकता रथ पहुंचा, जिसमें एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इस स्क्रीन पर लगातार साइबर अपराधों से जुड़े जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। रथ के प्रस्थान से पूर्व पुलिस कार्यालय स्टाफ के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं एसबीआई रीजनल बैंक अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधों का जाल इतना गहरा हो चुका है कि पढ़े-लिखे व जागरूक लोग भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करना चाहिए ताकि समय रहते आर्थिक क्षति रोकी जा सके।

इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को भी जागरूक रहने की विशेष सलाह दी गई। उन्हें निर्देशित किया गया कि किसी संदिग्ध लिंक या कॉल पर विश्वास न करें, बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी साझा न करें, विभागीय कार्य से जुड़े पासवर्ड मजबूत रखें और नियमित रूप से बदलते रहें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर निजी जानकारी या लोकेशन सार्वजनिक करने से बचने और जनता के बीच भी इन बिंदुओं को साझा कर उन्हें जागरूक करने की अपील की गई।

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि पुलिस और एसबीआई बैंक संयुक्त रूप से साइबर जागरूकता पखवाड़ा मना रहे हैं, जिसके अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और अब यह रथ शहरभर में घूमकर नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क करेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के लालच या झांसे में आकर अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें और सतर्क रहकर खुद को व अपने परिजनों को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखें।

इस मौके पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, सुशांतो बनर्जी, साधना सिंह, आरआई अमित सिंह, एसबीआई के रीजनल मैनेजर धर्मेंद्र रावत, चीफ मैनेजर विकास शर्मा, कमल किशोर सिंह, विकल्प सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!